अब नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और प्राइम वीडियो पर दिखेगा एंटी टोबैको वॉर्निंग, थिएटर और टीवी प्रोग्राम की तरह आएंगे मैसेज

केंद्र सरकार के नए नोटिफिकेशन के मुताबिक, सब-रूल (1) क्लॉज (B) में जो एंटी-टोबैको हेल्थ वॉर्निंग मैसेज होगा, वह साफ-साफ और पूरी तरह स्पष्ट होना चाहिए। ताकि व्यूवर्स उसे आसानी से पढ़ सकें।

टेक डेस्क : तंबाकू को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने एक अहम कमद उठाया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम, 2004 के तहत संशोधित नियमों को लागू कर दिया गया है। नए नियम के अनुसार अब Netflix, Hotstar, Prime Video जैसे OTT प्लेटफॉर्म पर भी एंटी टोबैको वॉर्निंग (Anti Tobacco Warning Message) दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है। मतबल थिएटर और टीवी प्रोग्राम्स की तरह ही 'तंबाकू खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है' वाला मैसेज दिखाई देगा।

OTT पर 20 सेकेंड का डिस्क्लेमर भी दिखेगा

Latest Videos

जो नया नोटिफिकेशन जारी हुआ है, उसके मुताबिक ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर प्रोग्राम की शुरुआत और बीच में कम से कम 30 सेकेंड तक यह मैसेज दिखाना होगा। पूरे प्रोग्राम के तरह जब भी टोबैको प्रोडक्ट्स दिखाए जाएंगे, तब-तब स्क्रीन पर स्टैटिक एंटी टोबैको हेल्थ वॉर्निंग मैसेज भी दिखेगा। इसके साथ ही प्रोग्राम की शुरुआत और बीच में 20 सेकेंड तक ऑडियो-वीडियो डिस्क्लेमर भी दिखाना अनिवार्य है। व्यूअर्स को तंबाकू से होने वाले नुकसान को बताना उद्देश्य है।

क्या है एंटी टोबैको वॉर्निंग नोटिफिकेशन

केंद्र सरकार के नए नोटिफिकेशन के मुताबिक, सब-रूल (1) क्लॉज (B) में जो एंटी-टोबैको हेल्थ वॉर्निंग मैसेज होगा, वह साफ-साफ और पूरी तरह स्पष्ट होना चाहिए। ताकि व्यूवर्स उसे आसानी से पढ़ सकें। इसका बैकग्राउंड वाइट होना चाहिए और इसी में ब्लैक फॉन्ट में 'तंबाकू कैंसर का कारण बनता है या तंबाकू जानलेवा है' लिखा रहना चाहिए। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि एंटी-टोबैको हेल्थ वॉर्निंग मैसेज को ऑनलाइन कंटेंट की लैंग्वेज में ही दिखाना होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया कि इस आदेश का पूरी तरह पालन हो, इसके लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और अन्य हितधारकों के साथ काफी चर्चा किया गया है। इसके बाद ही यह फैसला लिया गया है।

इसे भी पढ़ें

Alexa पर अब नहीं सुनाई देगी बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन की आवाज, जानें क्यों बंद हो गया यह खास फीचर

 

गेमिंग के दीवानों के लिए धांसू ऑफर ! इस स्मार्टफोन कंपनी में मिल रही 10 लाख की जॉब, 11 जून है आखिरी मौका

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara