गर्दा उड़ाने आ रहा Nothing Phone 2...धांसू हैं फीचर्स, देख लीजिए फर्स्ट लुक

Published : May 08, 2023, 05:43 PM IST
Nothing Phone 2

सार

टीजर के मुताबिक, नथिंग फोन 2 प्रीमियम सेगमेंट में पेश होगा। इसका मतलब फोन थोड़ा महंगा आ सकता है। इस फोन में नथिंग फोन 1 के मुकाबले कुछ हार्डवेयर कंपनी अपग्रेड कर सकती है। MWC 2023 में इसकी झलकियां दिख चुकी हैं।

टेक डेस्क : अपनी धांसू और यूनीक डिजाइन से काफी फेमस Nothing का एक और फोन मार्केट में आ रहा है। इस फोन को Flipkart पर टीज कर दिया गया है। कंपनी के CEO कार्ल पेई ने नए फोन का टीजर शेयर कर इसके डिटेल्स की जानकारी दी है। भारत में फ्लिपकार्ट पर ही यह फोन उपलब्ध होगा। इस फोन का नाम Nothing Phone 2 है। इससे पहले MWC 2023 में इसकी झलकियां देखने को मिल चुकी हैं। तब कंपनी ने बताया था कि फोन जून और अगस्त के बीच शोकेस होगा।

नथिंग फोन 2 प्रीमियम सेगमेंट में आएगी

टीजर में नथिंग फोन 2 को प्रीमियम बताया गया है। इससे पता लगाया जा सकता है कि इस बार कंपनी अपने फोन की कीमत थोड़ा ज्यादा रख सकती है। इसे प्रीमियम सेगमेंट में पेश किया जाएगा। नथिंग फोन 1 के मुकाबले इसमें कुछ हार्डवेयर अपग्रेड हो सकते हैं।

नथिंग फोन 2 के टीजर में क्या है

इस फोन के टीजर में ज्यादा डिटेल्स शेयर नहीं की गई है। पोस्टर में फोन की झलक देखने को मिल सकती है। नथिंग फोन 2 को लेकर कहा जा रहा है कि यह फोन गिल्फ इंटरफेस के साथ आ सकता है। इसका इस्तेमाल नथिंग फोन 1 में भी हुआ है। फोन ट्रांसपेरेन्ट डिजाइन में आ सकता है। सीईओ कार्ल पेई ने हिंट भी दिया है कि नया मॉडल पहले से बेहतर अपस्केल ऑप्शन के साथ कंपनी ला रही है। इसका परफॉर्मेंस और पावर पहले से काफी बेहतर होगा। इसी वजह से यह थोड़ा महंगा हो सकता है।

नथिंग फोन 2 की कीमत

कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि नथिंग फोन 2 की कीमत 35,000 से 40,000 रुपए तक हो सकती है। हालांकि, अभी कंपनी की तरफ से इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। नथिंग फोन 1 फ्लिपकार्ट पर 28,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर आया था। इसमें 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ रहा है।

इसे भी पढ़ें

OnePlus Nord 3 से Samsung Galaxy M54 तक...मई में आ रहे 5 धाकड़ फोन, देखें लिस्ट

 

Realme Narzo N55 Price : बड़ी छूट के साथ जबरदस्त बैंक ऑफर, कम दाम में मिल रहा रियलमी का धांसू फोन

 

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स