बिना सब्सक्रिप्शन Netflix, Amazon Prime पर देखें मूवीज और शोज, जान लें फ्री वाला जुगाड़, कोई और नहीं बताएगा

Published : Jun 28, 2023, 12:39 PM IST
OTT

सार

नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम को आप मुफ्त में एक्सेस कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए जियो या एयरटेल का पोस्टपेड प्लान लेना जरूरी है। इसके बाद आप बिना OTT सब्सक्रिप्शन इन प्लेटफॉर्म्स पर मूवीज और शोज देख सकते हैं।

टेक डेस्क : आजकल एक से बढ़कर एक वेब सीरीज आ रही हैं। इन्हें देखने के लिए OTT का सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य हैं। नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई धाकड़ मूवीज और शोज रिलीज हो रहे हैं। इन पॉपुलर OTT सब्सक्रिप्शन के दाम काफी ज्यादा होने से हर कोई इन्हें खरीद नहीं पाता है। अगर आप Netflix, Amazon Prime का सबस्क्रिप्शन नहीं ले पा रहे हैं तो यहां आपके लिए कुछ ऐसे ट्रिक्स जिससे आप इन फ्लेटफॉर्म पर फ्री में मूवीज और शोज देख पाएंगे। हालांकि, इसके लिए आपको जियो या एयरटेल का प्लान लेना पड़ेगा। आइए जानते हैं...

Jio Recharge Plan

अगर आप Jio यूजर हैं तो 699 रुपए वाला पोस्टपेड प्लान लेकर आप Netflix, Amazon Prime Video, जियो सिनेमा और JioTV बिल्कुल फ्री में एक्सेस कर सकते हैं। इसके साथ ही प्लान में अनलिमटेड वॉयस कॉलिंग, 100GB डेटा और 100 SMS का बेनिफिट्स भी मिलता है। Jio वेबसाइट की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इस प्लान में फैमिली के 3 मेंबर को जोड़ सकते हैं। हर किसी को एडिशनल 5GB डेटा का लाभ मिलेगा।

Airtel Recharge Plan

अगर आपके पास एयरटेल का सिम है तो आप 1,199 रुपए का पोस्टपेड प्लान ले सकते हैं। बिना किसी एडिशनल कीमत के 6 महीने तक आप नेटफ्लिक्स का बेसिक मंथली सब्सक्रिप्शन और अमेजन प्राइम मेंबरशिप का फायदा उठा सकते हैं। इतना ही नहीं बिना किसी एडिशनल चार्ज के 1 साल के लिए डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन, हैंडसेट प्रोटेक्शन, एक्सस्ट्रीम मोबाइल पैक का लाभ भी बिल्कुल फ्री में उठा सकते हैं। इस प्लान के साथ कस्टमर्स को विंक प्रीमियम भी मिल रहा है। इस प्लान में 1 रेगुलर और 3 फैमिली ऐड ऑन प्लान कंपनी दे रही है। अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, 240GB मंथली डेटा और हर दिन 100SMS का फायदा भी मिल रहा है।

नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो प्लान्स

भारत में 149 रुपए प्रति महीने के हिसाब से नेटफ्लिक्स मोबाइल प्लान की शुरुआत होती है। बेसिक प्लान 199 रुपए और स्टैंडर्ड प्लान 4,99 रुपए में आता है। वहीं, रीमियम प्लान के लिए 649 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। हीं, अमेजन की बात करें तो यह प्लेटफॉर्म चार प्राइम मेंबरशिप प्लान पेश कर रहा है। मंथली सब्सक्रिप्शन 299 रुपए है। जबकि 3 महीने के लिए 599 रुपए और सालाना प्राइम मेंबरशिप 1,499 रुपए में आ रहा है।

इसे भी पढ़ें

Video प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन Games, आखिर क्या है Youtube का माइंड गेम, समझिए

 

Jio SmartPhone : जियो ला रहा इंडिया का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, डिटेल्स ली

 

 

PREV

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच