हे भगवान ! चार साल पहले ऑनलाइन ऑर्डर किया था सामान... अब जाकर हुई डिलीवरी

आजकल ऑनलाइन शॉपिंग तेजी से बढ़ रही है। हर किसी को घर बैठे सामान मंगवाना पसंद है। आपका प्रोडक्ट एक हफ्ते के अंदर में ही आप तक पहुंच जाता है। हालांकि, दिल्ली के एक शख्स के सामान की डिलीवरी तो 4 साल बाद हुई है।

Satyam Bhardwaj | Published : Jun 24, 2023 11:13 AM IST

टेक डेस्क : आप जब भी कुछ ऑनलाइन ऑर्डर (Online Order) करते हैं तो उसकी डिलीवरी कितने दिन में होती है? एक दिन-दो दिन,तीन दिन या मैक्सिमम एक हफ्ते में सामान आपके घर तक पहुंच जाता है। लेकिन दिल्ली (Delhi) में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां चार साल बाद सामान की डिलीवरी हुई है। जब सामान घर पहुंचा तो रिसीव करने वाले शख्स हक्का-बक्का रह गया। उसने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे शेयर करते हुए कहा कि किसी को भी उम्मीद कभी नहीं छोड़नी चाहिए।

हैरान करने वाला पूरा मामला क्या है

Latest Videos

दिल्ली के रहने वाले नितिन अग्रवाल के साथ एक ऐसी ही घटना घटी है। नितिन ने चार साल पहले 2019 में अलीएक्सप्रेस (AliExpress) से एक ऑर्डर बुक किया था। जिसकी डिलीवरी अब हुई है। Twitter पर नितिन अग्रवाल ने अपने साथ हुए इस कारनामे की जानकारी दी। अपने ट्वीट की शुरुआत ही उन्होंने 'उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए' से की और बताया कि उनकी डिलीवरी देर आई लेकिन दुरुस्त आई। अपना ऑर्डर पाने के बाद नितिन काफी खुश हैं।

कौन सा सामान चार साल बाद डिलीवरी हुआ

नितिन ने ऑनलाइन क्या मंगवाया था और वह इतना देरी से क्यों पहुंचा, इसकी जानकारी तो नहीं दी है। हालांकि, उनका ट्वीट तेजी से लोगों तक पहुंच रहा है और अलग-अलग रिएक्शन भी देखने को मिल रहा है। कोई उन्हें सलाह दे रहा है तो कोई उनसे सवाल पूछ रहा है।

 

 

AliExpress से क्या ऑर्डर कर सकते हैं

बता दें कि AliExpress ऑनलाइन मार्केटप्लेस है, जहां से सस्ते में इलेक्ट्रनिक प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं। 2019 में जब इस नितिन ने ऑर्डर प्लेस किया था तब यह प्लेटफॉर्म वर्किंग था लेकिन बाद में भारत में इस प्लेटफॉर्म को बैन कर दिया गया। बता दें कि भारत सरकार ने सिक्योरिटी कारणों से जून 2020 में 58 चीनी ऐप्स पर बैन लगा दिया था। अलीएक्सप्रेस भी इनमें से एक था।

इसे भी पढ़ें

Twitter यूजर्स की हुई चांदी ! जिस फीचर का था बेसब्री से इंतजार, वह भी रोलआउट हो गया

 

अब शेयर मार्केट में आपकी बल्ले-बल्ले कराएगा ChatGPT ! बताएगा कौन सा स्टॉक खरीदें, जानिए कैसे

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Iran Attack on Israel: इजराइल के सामने बड़ी मुश्किल, ईरान के ये 7 'प्यादे' बढ़ा रहे हैं टेंशन
मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, जानें क्या है हादसे की वजह
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम