सार

ट्विटर का नया फीचर बिल्कुल इंस्टाग्राम के एक फीचर की तरह ही है। इंस्टा पर भी इसी तरह का फीचर है, जिसमें यूजर अपनी इंस्टा स्टोरी को प्रोफाइल पर हाइलाइट कर एड कर सकते हैं।

 

टेक डेस्क : Twitter यूजर्स की तो चांदी ही हो गई है। जिस-जिस फीचर का इंतजार उन्हें बेसब्री से है, एलन मस्क (Elon Musk) एक-एक कर सभी को रोलआउट कर रहे हैं। एक के बाद एक जबरदस्त फीचर्स से यूजर्स का एक्सपीरिएंस बढ़ाने वाला ट्विटर अब एक और फीचर लेकर आया है। यह फीचर बिल्कुल Instragram की तरह ही है। इस फीचर की हेल्प से यूजर अपने फेवरेट कंटेंट को हाइलाइट कर पाएंगे। मतबल अलग टैब में फेवरेट ट्विट्स को एड करने का अब ऑप्शन मिल रहा है। आइए जानते हैं क्या है यह नया फीचर और इससे क्या-क्या फायदे हो सकते हैं...

ट्विटर का नया फीचर क्या है

नए हाइलाइट फीचर से ट्विटर यूजर अपने पसंदीदा ट्वीट्स को नए टैब में रख पाएंगे। हाइलाइट्स नाम के सेक्शन में उन्हें ये ट्वीट दिखाई देंगे। इंस्टाग्राम पर भी इसी तरह का फीचर है, जिसमें यूजर अपनी इंस्टा स्टोरी को प्रोफाइल पर हाइलाइट कर एड कर सकते हैं। इसकी मदद से उन्हें किसी कंटेंट को खोजने के लिए ज्यादा स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं होगी। एक क्लिक पर वे अपने फेवरेट ट्विट्स पा सकते हैं।

 

 

ट्विटर हाइलाइट फीचर के 5 जबरदस्त बेनिफिट्स

  1. एलन मस्क का कहना है कि नया फीचर ट्विटर यूजर के एक्सपीरिएंस को और भी बेहतर बनाएगा।
  2. नए फीचर को शुरू कर ट्विटर अपने कंटेंट क्रिएटर्स और इनफ्लुएंसर्स को बेस्ट और ज्यादा इंगेजिंग ट्वीट दिखाने का नया तरीका दे रहा है।
  3. इस फीचर का उद्देश्य प्रोफाइल पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स को अट्रैक्ट करना और सब्सक्रिप्शन बढ़ाना है।
  4. नए फीचर के आने से यूजर्स को अपने फेवरेट और बेस्ट कंटेंट ढूंढने के लिए पूरी प्रोफाइल स्क्रॉल नहीं करनी होगी। हाइलाइट्स में जाकर कंटेंट अलग टैब में शो होंगे।
  5. हाइलाइट में कंटेंट तभी शो होगा जब यूजर उसे अकाउंट के हाइलाइट्स में एड करके रखेंगे।

इसे भी पढ़ें

जल्द ही अपने स्मार्ट टीवी पर देख पाएंगे Twitter Video App, एलोन मस्क बोले आ रहा है यह

 

WhatsApp के 5 सीक्रेट्स फीचर्स नहीं जानते होंगे आप ! कई काम हो जाएंगे बेहद आसान, जानें कैसे करें यूज