Video प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन Games, आखिर क्या है Youtube का माइंड गेम, समझिए

वीडियो को लेकर दुनियाभर में सबसे ज्यादा पॉपुलर यूट्यूब का यूज वेब, टीवी, एंड्रॉयड और iOS समेत कई प्लेटफॉर्म पर होता है। इस प्लेटफॉर्म पर तमाम तरह के कंटेंट वीडियो मिल जाते हैं। अब इस प्लेटफॉर्म पर गेम खेलने वाला फीचर भी जल्द मिल सकता है।

Satyam Bhardwaj | Published : Jun 24, 2023 10:30 AM IST / Updated: Jun 24 2023, 04:02 PM IST

टेक डेस्क : गेम लवर्स को Youtube एक बड़ी खुशखबरी देने जा रहा है। अब प्लेटफॉर्म पर वीडियो देखने के साथ ऑनलाइन गेम्स भी खेल पाएंगे। कंपनी लेटेस्ट ऑनलाइन गेम्स फीचर (Youtube Latest Features) की टेस्टिंग कर रही है। सबकुछ सही रहा तो जल्द ही यह फीचर रोलआउट भी कर दिया जाएगा। दुनियाभर में वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर पॉपुलर Youtube का गेम्स वाले फीचर के पीछे क्या माइंडगेम है, आइए समझते हैं...

Youtube पर अब गेम्स फीचर

वीडियो को लेकर दुनियाभर में सबसे ज्यादा पॉपुलर यूट्यूब का यूज वेब, टीवी, एंड्रॉयड और iOS समेत कई प्लेटफॉर्म पर होता है। इस प्लेटफॉर्म पर तमाम तरह के कंटेंट वीडियो मिल जाते हैं। ढेर सारे गेमिंग वीडियोज भी यहां उपलब्ध हैं लेकिन अब इस प्लेटफॉर्म पर गेम खेलने वाला फीचर भी जल्द मिल सकता है। मतलब जल्द ही Youtube पर आप वीडियोज देखने के साथ मजेदार गेम्स का लुत्फ भी उठा पाएंगे।

यूट्यूब का गेम फीचर कब तक आएगा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूट्यूब का गेम वाला फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है। कंपनी इस फीचर की इंटरनल टेस्टिंग कर रहा है। यूट्यूब की पैरेंट कंपनी Google के एक ईमेल में इसकी जानकारी मिली है। यूट्यूब ने अपने सभी एम्प्लॉइज को एक इनविटेशन भेजा है। जिसमें जानकारी दी गई है कि गेमिंग प्रोडक्ट की टेस्टिंग चल रही है। इसका नाम Playables होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फीचर में कई गेम्स अवेलबल हैं। कई आर्केड गेम्स की टेस्टिंग की जा रही है। यूट्यूब के वेब वर्जन पर ये सभी गेम्स खेले जा सकेंगे।

यूट्यूब क्यों ला रहा गेमिंग फीचर

Youtube Game Playables को यूजर्स एक नहीं कई प्लेटफॉर्म Android और iOS पर खेल सकेंगे। हालांकि, टीवी पर गेम खेलने की सुविधा नहीं मिलेगी। यूट्यूब का गेम्स फीचर सभी यूजर्स के लिए कब तक लाइव हो जाएगा, इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, इसका बेसब्री से इंतजार हो रहा है। अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि जब यूट्यूब वीडियोज को लेकर काफी पॉपुलर है तो ऑनलाइन गेमिंग फीचर लाकर उसे क्या फायदा हो जाएगा, कंपनी आखिर किस सोच पर काम कर रही है? दरअसल, यूट्यूब पर गेम स्ट्रीमिंग का आइडिया सीईओ नील मोहन का है। उनका मकसद इस फीचर से प्लेटफॉर्म पर जो Adsकी कमी आ रही है, उसे पूरा किया जा सके।

इसे भी पढ़ें

लो अब आईफोन, आईपैड, स्मार्टवॉच के बाद Apple का क्रेडिट कार्ड भी आ रहा !

 

Twitter यूजर्स की हुई चांदी ! जिस फीचर का था बेसब्री से इंतजार, वह भी रोलआउट हो गया

 

 

Share this article
click me!