Realme के धांसू स्मार्टफोन और टैबलेट ने ली धमाकेदार एंट्री, जानें खूबियां

रियलमी का नया स्मार्टफोन का डिजाइन काफी स्लिम है, जो इसके लुक को अट्रैक्टिव बना रहा है। फोन की थिकनेस 7.99mm की है, जो स्लिम मास्टरपीस है। फोन का कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर काफी बेहतरीन है।

Contributor Asianet | Published : Jul 18, 2023 12:47 PM IST / Updated: Jul 19 2023, 01:09 PM IST

टेक डेस्क : Realme C53 और Realme Pad 2 का इंतजार खत्म होने वाला है। 19 जुलाई को Realme का एक इवेंट आयोजित हो रहा है। इसी इवेंट में दोनों गैजेट्स लॉन्च किए जाएंगे। यह एक वर्चुअल प्रोग्राम है। इससे पहले ही कंपनी ने ऑफिशियल टीजर और पोस्टर में स्मार्टफोन के फीचर्स की जानकारी दे चुकी है। वहीं, रियलमी पैड 2 में नेक्स्ट जनरेशन के फीचर्स का इस्तेमाल हो सकता है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, यह टैबलेट 120Hz रिफ्रेश रेट्स के साथ आ रहा है। इसका डिस्प्ले काफी बड़ा हो सकता है। आइए जानते हैं रियलमी के दोनों डिवाइस के बारे में...

Realme C53 : बैटरी, कैमरा

Realme C53 एक बजट फोन है। इस फोन में 108MP का कैमरा कंपनी दे रही है। इस कैमरा सेटअप वाला यह रियलमी का पहला फोन है। इसके अलावा रियलमी ने जो कंफर्म किया है, उसके मुताबिक, इस मोबाइल में बैक पैनल पर डुअल कैमरा होगा। तीसरा कटआउट LED फ्लैश लाइट के लिए दिया गया है। इसकी बैटरी 5000mAh की है, जो 18W का फास्ट चार्जर सपोर्ट करेगी। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 52 मिनट में ही फोन की बैटरी 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी।

Realme C53 : डिस्प्ले, प्रोसेसर

रियलमी का नया स्मार्टफोन का डिजाइन काफी स्लिम है, जो इसके लुक को अट्रैक्टिव बना रहा है। फोन की थिकनेस 7.99mm की है, जो स्लिम मास्टरपीस है। रियलमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.4 इंच का LCD डिस्प्ले कंपनी दे रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में मिडियाटेक या Unisoc चिपसेट का यूज किया गया है। यह स्मार्टफोन दो कंफिग्रेशन में आ रहा है। पहला 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ रहा है। जबकि दूसरा 6GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ दस्तक देगा। इस स्मार्टफोन की बाकी डिटेल्स इसके लॉन्च होने के समय सामने आएगी।

इसे भी पढ़ें

318 गुना महंगा बिका 13 साल पुराना फोन, कीमत इतनी कि खरीद लें 3 BHK फ्लैट

 

दूसरे फोन के चार्जर से चार्ज किया फोन तो क्या होगा आपके मोबाइल का?

 

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

यूपी, हिमाचल, दिल्ली समेत कई राज्यों में गर्मी और लू का कहर, आखिर कहां अटका है मानसून
Delhi High Court ने Arvind Kejriwal की पत्नी Sunita Kejriwal को भेजा नोटिस, वीडियो हटाने का आदेश
Kuwait Fire Accident Update: Gorakhpur के Angad Gupta की अग्निकांड में मौत, उजड़ गया परिवार
Weather Alert: इन राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, मौसम को लेकर हो जाइए सावधान|IMD
AAP LIVE: अरविंद केजरीवाल की सरकार में दिल्ली में सुधरी पानी की व्यवस्था