रिलायंस Jio अपने एनवर्सिरी पर कई धमाकेदार एक्स्ट्रा डेटा और वाउचर ऑफर कर रहा है। रिचार्ज प्लान के साथ कस्टमर्स को कई छूट मिल रहा है। इसमें 299 रुपए, 749 रुपए और 2,999 रुपए का रिचार्ज प्लान और कई सारे एक्स्ट्रा बेनिफिट्स शामिल हैं।
टेक डेस्क : रिलायंस जियो के 7 साल पूरे होने पर कंपनी ने कस्टमर्स को जश्न मनाने का मौका दिया है। जियो ने इस मौके (Jio 7th Anniversary Offer) पर कई रिचार्ज प्लान्स के साथ एक्स्ट्रा डेटा और वाउचर भी दे रहा है। रिलायंस जियो के ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, इसमें 299 रुपए, 749 रुपए और 2,999 रुपए वाला रिचार्ज प्लान शामिल है। आइए जानते हैं इन रिचार्ज से हमें और आपको क्या-क्या फायदा होगा...
जियो का 299 रुपए का प्लान
रिलायंस जियो के इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसमें रोजाना 2GB डेटा मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर दिन 100 SMS भी कंपनी दे रही है। एनिवर्सरी ऑफर के तहत जियो कस्टमर्स को 7GB एक्स्ट्रा 4G डेटा दे रहा है।
Jio का 749 रुपए वाला प्लान
जियो का 749 रुपए वाला रिचार्ज करने पर 90 दिन तक मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 2GB डेया और 100 SMS का फायदा उठा सकते हैं। अपनी एनिवर्सरी ऑफर के तहत कस्टमर्स को 14GB एक्स्ट्रा 4G डेटा वाउचर दिया जा रहा है।
जियो का 2,999 रुपए का प्लान
इस रिचार्ज की वैलिडिटी 365 दिनों की है। इसमें कस्टमर्स को हर दिन 2.5GB डेटा मिल रहा है. इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 SMS का फायदा भी कंपनी दे रही है। जियो एनिवर्सरी ऑफर के तहत कस्टमर्स को 21GB एक्स्ट्रा 4G डेटा मिल रहा है। इस रिचार्ज प्लान के तहत कई सारे वाउचर भी मिल रहे हैं। इसमें स्विगी पर 100 रुपए की छूट, Yatra से फ्लाइट बुक करने पर 1,500 रुपए, होटल बुक करने पर 4,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। इसके साथ ही Ajio पर 200 रुपए तक और रिलायंस डिजिटल पर 10 परसेंट तक की छूट भी शामिल है। इतना ही नहीं McDonalds पर भी छूट मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें
अब बैंक अकाउंट में जीरो बैलेंस होने पर भी करें UPI पेमेंट, जानें कैसे