हो जाइए तैयार ! आज Samsung ला रही नेक्स्ट जनरेशन फोल्ड और फ्लिप स्मार्टफोन

सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट इससे पहले अमेरिका में न्यूयॉर्क, लंदन में पिकाडिली सर्कस, बैंकॉक में सेंट्रलवर्ल्ड, चेंगदू, चीन में ताई कू ली और जेद्दा और सऊदी अरब में किंग रोड टॉवर में आयोजित हो चुका है।

Contributor Asianet | Published : Jul 25, 2023 1:24 PM IST / Updated: Jul 26 2023, 08:46 AM IST

टेक डेस्क : सैमसंग के दूसरे सबसे बड़े इवेंट के लिए तैयार हो जाइए। 26 जुलाई को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट (Samsung Galaxy Unpacked Event) आयोजित होने जा रही है। इस इवेंट में कंपनी नेक्स्ट जनरेशन के फोल्ड और फ्लिप स्मार्टफोन के रूबरू करवाएगी। एक स्मार्टवॉच और टैबलेट सीरीज भी इस इवेंट में पेश की जाएगी। आइए जानते हैं सैमसंग के इस इवेंट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी डिटेल्स...

Samsung Galaxy Unpacked Event कहां और कब देख सकते हैं

सैमसंग का ये इवेंट आप अपने घर में बैठकर कंपनी के यूट्यूब चैनल से देख सकते हैं। दोपहर 3:30 बजे से यह इवेंट शुरू हो जाएगा। यह सैमसंग का पहला ऐसा इवेंट है, जिसका आयोजन कंपनी अपने होमटाउन यानी कोरिया में ही कर रही है। यह इवेंट Seoul आयोजित होगा। इससे पहले भी कंपनी इस इवेंट को कर चुकी है। अमेरिका में न्यूयॉर्क, लंदन में पिकाडिली सर्कस, बैंकॉक में सेंट्रलवर्ल्ड, चेंगदू, चीन में ताई कू ली और जेद्दा और सऊदी अरब में किंग रोड टॉवर में सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आयोजित हो चुका है।

Samsung Galaxy Unpacked Event में क्या-क्या लॉन्च होगा

Samsung Galaxy Z Fold 5

इस इवेंट में मोस्ट अअवेटेड स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 5 लॉन्च होगा। 7.6-इंच AMOLED FHD+ प्राइमरी डिस्प्ले और 6.2-इंच सेकेंडरी डिस्प्ले के साथ आ रहे इस स्मार्टफोन की दोनों स्क्रीन 120hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाली है। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ यह फोन आ रहा है। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप 50MP + 12MP + 10MP का है। फ्रंट में आउटर डिस्प्ले पर 108MP का कैमरा और इनर डिस्प्ले पर 12MP का कैमरा कंपनी दे सकती है। इसकी बैटरी 4,400mAh की और फास्ट चार्जिंग 45 वॉट का हो सकता है। स्नैपड्रैगन 8th जनरेशन 2 SOC के सपोर्ट और एस-पेन स्टाइलस के साथ फोन आ रहा है।

Samsung Galaxy Z Flip 5

6.7 इंच की प्राइमरी डिस्प्ले और 3.4 इंच की सेकेंडरी डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन कंपनी दे सकती है। इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप जिसमें 12MP + 12MP हो सकता है। फ्रंट में 10MP का कैमरा मिल सकता है। Galaxy Z Flip 5 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC, 3700 एमएएच की बैटरी 25 वॉट के फास्ट चार्जिंग कंपनी देगी। 12GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज फोन में देखने को मिल सकता है।

Samsung Galaxy Watch 6 Series

इस इवेंट में सैमसंग एक स्मार्टवॉच सीरीज भी लॉन्च करेगी। हालांकि, इसकी ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लीक्स के मुताबिक, 2 साइज वैरिएंट में स्मार्टफोन लॉन्च हो सकती है। एक 40 मिमी चेसिस और 1.3 इंच AMOLED डिस्प्ले और दूसरा 44 मिमी चेसिस और 1.47 इंच AMOLED स्क्रीन के साथ आ सकती है। इस स्मार्टवॉच में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज स्पेस के साथ Exynos W930 प्रोसेसर कंपनी दे सकती है।

Samsung Galaxy Tab S9 Series

इस अवेंट में कंपनी तीन वैरिएंट में ये टैब लॉन्च कर सकती है। Galaxy Tab S9, Galaxy Tab S9 Plus और Galaxy Tab S9 Ultra देखने को मिल सकता है। इस टैबलेट में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज स्पेस, 13MP + 8MP के दो कैमरा सेटअब और 11,200mAh की बैटरी कंपनी दे सकती है।

इसे भी पढ़ें

Apple नहीं ये है दुनिया की नंबर वन स्मार्टफोन कंपनी, देखें टॉप-5 की लिस्ट

 

न स्मार्टवॉच की झंझट, न कोई तामझाम, boAT की अंगूठी रखेगी आपकी हेल्थ का ख्याल

 

 

Share this article
click me!