ALERT ! अपने बच्चे को रखें स्मार्टफोन से दूर...वरना पछताना पड़ सकता है

बच्चों को उलझाए रखने के लिए पैरेंट्स उन्हें मोबाइल फोन पकड़ा देते हैं। अब इसको लेकर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। टेक्नोलॉजी के दौर में बच्चों के लिए यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है। Xiaomi इंडिया के पूर्व हेड ने भी अलर्ट किया है।

टेक डेस्क : जब घर में बच्चा रोता है तो आजकल मां उन्हें चुप कराने के लिए मोबाइल फोन पकड़ा देती हैं। यह बिल्कुल गलत है। इससे न सिर्फ बच्चों की सेहत पर असर पड़ता है, बल्कि उनके भविष्य पर भी निगेटिव (SmartPhone Side Effects for kids) असर पड़ सकता है। स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi के पूर्व इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने इस पर एक रिपोर्ट शेयर की है। यह पैरेंट्स के लिए अलर्ट मैसेज है। इस पोस्ट की शुरुआत उन्होंने 'अपने बच्चों को स्मार्टफोन देना बंद करें' से की है।

बच्चों को न दें मोबाइल फोन

Latest Videos

मनु जैन ने जो रिपोर्ट शेयर की है, वह Sapien Lab की रिपोर्ट है। उन्होंने लिखा- 'छोटी उम्र में बच्चों को मोबाइल और कोई डिवाइस देकर उनके भविष्य को खराब करना है। इससे उन्हें हेल्थ से जुड़ी प्रॉब्लम्स भी हो सकती हैं।'Sapien Lab की रिपोर्ट बताती है कि 10 साल की उम्र में ज्यादा फोन चलाने वाली 60-70 प्रतिशत महिलाएं आज मेंटल हेल्थ की समस्याओं से गुजर रही हैं। वहीं, 45 से 50 प्रतिशत पुरुष इसी तरह की समस्याओं से परेशान हैं। मतलब छोटी उम्र में बच्चों को फोन देना यानी उनकी मेंटल हेल्थ को कमजोर बनाना है।

मोबाइल फोन को लेकर अलर्ट रहें पैरेंट्स

अपने पोस्ट में मनु कुमार जैन ने लिखा- 'ज्यादातर पैरेंट्स ड्राइव करते या खाने बनाते वक्त बच्चों को फोन थमा देते हैं। यह गलत है, इसकी बजाय बच्चों को आउटडोर एक्टिविटी, ह्यूमन इंटरैक्शन और सोशल स्फीयर के बीच रखने की कोशिश करना चाहिए। ताकि बच्चा इनसे कुछ सीख सके और उसमें समझ विकसित हो।' उन्होंने आगे लिखा कि वे स्मार्टफोन और किसी गैजेट्स के खिलाफ नहीं हैं लेकिन जब बच्चों की बात आए तो पैरेंट्स को सावधान हो जाना चाहिए, ताकि उनका भविष्य अच्छा हो सके। बता दें कि कई डॉक्टर भी छोटी उम्र के बच्चों को स्मार्टफोन से दूर रखने की सलाह देते हैं।

इसे भी पढ़ें

आप भी कर लें एक छोटा सा काम, वरना बंद हो जाएगा Google Account, फिर नहीं चला पाएंगे Gmail

 

चीन में देखा Porn Apps तो जाओगे जेल ! बेटिंग-डेटिंग ऐप्स भी बैन...गूगल, फेसबुक, ट्विटर कुछ भी नहीं चलता

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड