सुशांत सिंह राजपूत से ऋषि कपूर तक...जो अब इस दुनिया में नहीं, Twitter ने उन्हें भी लौटा रहा Blue Tick

वार को ट्विटर ने उन सभी लोगों का ब्लू टिक लौटा दिया, जिनके फॉलोवर्स की संख्या 1 मिलियन से ज्यादा है। इसमें कई बड़ी हस्तियों के नाम हैं। लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि इन लोगों में कुछ ऐसे भी नाम हैं, जिनकी मौत पहले ही हो चुकी है।

टेक डेस्क : एलन मस्क के हाथ में जब से Twitter की कमान आई है, तब से यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म किसी न किसी वजह से चर्चा में है। 21 अप्रैल को ट्विटर ने जहां सभी अकाउंट्स से ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) हटा लिया था। वहीं,रविवार सुबह उन लोगों के ब्लू वैरिफिकेशन बैज लौटा दिए, जिनके फॉलोवर्स की संख्या 1 मिलियन से ज्यादा है। हैरान करने वाली बात तो ये है कि ट्विटर ने उन लोगों को भी ब्लू टिक लौटा दिया, जो अब इस दुनिया में ही नहीं हैं। इसमें कई बड़ी सेलिब्रिटी का नाम भी शामिल है।

जो अब इस दुनिया में नहीं, उन्हें भी ट्विटर ब्लू टिक

Latest Videos

ट्विटर ब्लू टिक दोबारा मिलने वालों में कुछ नाम ऐसे भी हैं, जिनकी मौत हो चुकी है। इसमें सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput), इरफान खान (Irrfan Khan), ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) जैसे नाम शामिल हैं। पहले इन सबके अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया था लेकिन अब वापस आ गया है।

मरने वालों को ट्विटर ने लौटाया ब्लू टिक

सिर्फ बड़ी सेलिब्रिटी को ही नहीं, ट्विटर ने कुछ और मृतकों की प्रोफाइल पर ब्लू टिक लौटा दिया है। इसमें Anthony Bourdain, Chadwick Boseman और Kobe Bryant जैसे कई नाम हैं। इनके पर्सनल ट्वटिर अकाउंट पर ब्लू टिक लगा हुआ है। हैरानी कि बात यह भी है कि आखिरी कैसे किसी मरे हुए इंसान के अकाउंट से वैरिफिकेशन के लिए रिक्वेस्ट आई है। ऐसा भी हो सकता है कि कोई इन अकाउंट्स को चला रहा है।

 

 

 

 

21 अप्रैल को हट गए थे ब्लू टिक

बता दें कि ट्विटर ने 21 अप्रैल की आधी रात सभी लिगेसी चेकमार्क मतलब फ्री वाले ब्लू टिक को हटा लिए थे। दिग्गज नेताओं, एक्टर-एक्ट्रेस और एथिलीट के अकाउंट से ब्लू टिक हट गए थे। अब ट्विटर का ब्लू टिक कोई भी ले सकता है। इसके लिए सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। भारत में ट्विटर ब्लू के लिए वेब यूजर्स को 650 और एंड्रॉइड और IOS यूजर्स को हर महीने 900 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।

इसे भी पढ़ें

Twitter के इन तीन अकाउंट से नहीं हटा फ्री वाला Blue Tick, एलन मस्क खुद भरते हैं पैसा, जानें क्यों

 

Twitter Blue Tick से जुड़े 10 सवाल, पाएं हर जवाब...ब्लू टिक वापस कैसे मिलेगा, कितना पैसा लगेगा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'जिन्ना की पार्टी के साथ बीजेपी के पुरखों ने 3 राज्यों में बनाई थी सरकार'। Sanjay Singh
Holi Milan Samaroh पर Manoj Tiwari ने गाया जोरदार गाना, रंग-गुलाल के साथ झूम उठा हर कोई
क्या मंदी की चपेट में आ सकता है अमेरिका-वर्ल्ड? इसका संकेत दे रहीं ट्रंप की नीतियां। Abhishek Khare
'सबसे पहले ताजमहल को गिरा दो...', Maulana Shahabuddin Razvi ने क्यों कहा ऐसा...
Aamir Khan ने एक दिन पहले ही मनाया बर्थडे, पोज देखकर सभी हैरान #Shorts