Twitter के इन तीन अकाउंट से नहीं हटा फ्री वाला Blue Tick, एलन मस्क खुद भरते हैं पैसा, जानें क्यों

ट्विटर ब्लू टिक को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही हैं। यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं। नए नियम के अनुसार अब पेड सब्सक्रिप्शन मिलने के बाद ही ट्विटर ब्लू टिक मिलेगा। इसके लिए अलग-अलग प्लान लॉन्च किए गए हैं।

Satyam Bhardwaj | Published : Apr 22, 2023 9:50 AM IST / Updated: Apr 22 2023, 03:42 PM IST

टेक डेस्क : इन दिनों ट्विटर ब्लू टिक की ही चर्चाएं हैं। बॉलीवुड से लेकर पॉलिटिक्स तक में इस पर खूब बात हो रही है। ट्विटर से ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) हटाए जाने के बाद यूजर्स का अलग-अलग रिएक्शन भी देखने को मिल रहा है। अब ब्लू टिक उसी यूजर को मिलेगा, जो मंथली या ईयरली सबस्क्रिप्शन लेगा। गुरुवार की आधी रात को ट्विटर के सभी अकाउंट्स से ब्लू टिक हटाया गया था लेकिन तीन अकाउंट ऐसे भी हैं, जिनसे ब्लू टिक नहीं हटाया गया। आइए जानते हैं क्यों...

अमिताभ बच्चन ने मस्क के लिए गाया गाना

सबसे पहले बात बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)की, जो ब्लू टिक को लेकर लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं। कल ही उन्होंने एलन मस्क (Elon Musk) से हाथ जोड़कर ट्विटर पर ब्लू टिक लगाने की अपील की थी। जब कुछ ही घंटे बाद उनके प्रोफाइल पर ब्लू टिक वैरीफाइड हो गया तो उन्होंने खुशी जाहिर की और एलन मस्क के लिए खास अंदाज में गाना भी गाया।

 

इन अकाउंट से नहीं हटा ब्लू टिक

गुरुवार रात जब ट्विटर के लिगेसी चैकमार्क हटाए गए तब तीन अकाउंट ऐसे थे, जिनसे फ्री वाला ब्लू टिक नहीं हटाया गया। ये अकाउंट्स थे Just Shatner, LeBron और Stephen King...इन तीनों अकाउंट का पैसा खुद ट्विटर सीईओ एलन मस्क भरते हैं। एक ट्वीट में उन्होंने खुद ही इसकी जानकारी दी है। इन सबमें जो सबसे हैरान करने वाली बात है,वो ये कि लेब्रॉन जेम्स और अमेरिकी राइटर स्टिफन किंग मस्क के पेड वैरिफिकेशन वाले नियम को गलत बचा चुके हैं। बावजूद इसके मस्क उनके अकाउंट का पैसा भर रहे हैं।

भारत में ब्लू टिक लेने के लिए कितना पैसा देना होगा

भारत में अगर आप ट्विटर ब्लू लेना चाहते हैं तो वेब यूजर्स के लिए 650 मंथली चार्ज रखा गया है। वहीं, IOS और एंड्रॉयड यूजर्स को हर महीने 900 रुपए देने पड़ेंगे। ट्विटर ब्लू पाने के बाद यूजर्स को ट्वीट को अनडू, एडिट, एचडी वीडियो अपलोड, ट्वीट बुकमार्क, SMS बेस्ड 2FA जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

इसे भी पढ़ें

Twitter Blue Tick से जुड़े 10 सवाल, पाएं हर जवाब...ब्लू टिक वापस कैसे मिलेगा, कितना पैसा लगेगा

 

आ गया Twitter का अल्टरनेटिव, जानें कितना खास है जैक डोर्सी का 'Bluesky'

 

 

Share this article
click me!