Swiggy की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने पिछले साल 33 मिलियन इडली प्लेट्स कस्टमर्स तक पहुंचाए थे। इसी साल रमजान के महीने में अकेले हैदराबाद में ही कंपनी ने 10 लाख बिरयानी और 4 लाख प्लेट हलीम ऑर्डर किया है।
टेक डेस्क : ऑनलाइन ऐप से खाना मंगाने वालों के लिए थोड़ी उदास करने वाली खबर आ रही है। डिलीवरी ऐप Swiggy से अब खाना ऑर्डर करना महंगा हो गया है। घर बैठे खाना मंगाने पर कंपनी अब एक्स्ट्रा चार्ज करेगी। स्विग्गी ने देश के कुछ शहरों में फूड ऑर्डर (Swiggy Food Order) करने का चार्ज बढ़ा दिया है। आइए जानते हैं किन शहरों में Swiggy से खाना ऑर्डर करने पर ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे? इस लिस्ट में कहीं आपका भी शहर तो नहीं...
हर ऑर्डर पर एक्स्ट्रा चार्ज
अभी मिल रही जानकारी के मुताबिक, Swiggy अब हर ऑर्डर पर अपने कस्टमर्स से 2 रुपए का एक्स्ट्रा चार्ज करना शुरू कर दिया है। यह प्लेटफार्म फीस चार्ज है। एक्स्ट्रा चार्ज सिर्फ हैदराबाद और बेंगलुरु में ही लागू हुआ है। अगर आप भी इन दोनों शहरों में रहते हैं तो अबसे आपको ज्यादा पैसे चुकाने होंगे।
Swiggy से ऑनलाइन ऑर्डर महंगा क्यों हुआ
कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई है कि वह जो एक्स्ट्रा पैसे वसूल रही है। उन पैसों से डिलीवरी सर्विस को और बेहतर बनाने पर काम करेगी। अभी मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों में बढ़ी कीमतें नहीं दिख रही हैं। कंपनी का कहना है कि जल्द ही वह बाकी शहरों में भी एक्स्ट्रा चार्ज लगाएगी।
इन आइटम्स पर मिलेगी छूट
कंपनी की तरफ से बताया गया है कि कस्टमर्स से सिर्फ फूड आइटम्स पर ही दो रुपए का एक्स्ट्रा चार्ज लेगी। Swiggy Instamart पर अतिरिक्त चार्ज लागू नहीं किया गया है। बता दें कि, स्विग्गी हर दिन देशभर में 20 लाख से ज्यादा ऑनलाइन ऑर्डर की डिलीवर करती है। रमजान में अकेले हैदराबाद में ही कंपनी ने 10 लाख बिरयानी और 4 लाख प्लेट हलीम ऑर्डर किया है। इसी मार्च में कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई कि पिछले साल 33 मिलियन इडली प्लेट्स कंपनी ने कस्टमर्स तक पहुंचाए थे।
इसे भी पढ़ें
आपके ऑफिस में इंटर्न या फ्रेशर को कितनी सैलरी मिलती है? 6-7 लाख रुपए हर महीने दे रहीं ये कंपनियां