सार
भारत में कई कंपनियां ऐसी हैं, जहां कई साल के एक्सपीरिएंस के बावजूद लोग काफी कम सैलरी पर काम कर रहे हैं। ऐसे में फ्रेशर्स की सैलरी भी मामूली सी होती है। वहीं, इंटर्न को तो कई जगह काम करने का पेमेंट ही नहीं मिलता है।
टेक डेस्क : आपके ऑफिस में इंटर्न या फ्रेशर को कितनी सैलरी मिलती है? यह सवाल सुनकर भले ही आप सोच में पड़ जाए लेकिन सच्चाई जगजाहिर है। क्योंकि आज भी भारत में अनगिनत ऐसी कंपनियां हैं जहां इंटर्न या फ्रेशर का बुरा हाल है। सोशल मीडिया पर इन दिनों इंटर्न या फ्रेशर की सैल (Intern Salary)री पर चर्चा हो रही है। जिस पर कुछ लोगों ने बताया कि मेट्रो सिटी में उन्हें हर महीने 20 हजार तक मिलता है, वहीं कुछ का कहना है कि उन्हें तो इंटर्नशिप के पैसे ही नहीं मिलते हैं। कई कंपनियां तो ऐसी हैं, जहां कई साल के एक्सपीरिएंस के बावजूद लोगों को बहुत ही कम सैलरी मिल रही है। वहां इंटर्न या फ्रेशर का हाल क्या ही पूछना। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई ऐसी कंपनियां हैं, जो इंटर्न या फ्रेशर को हर महीने 6 से 7 लाख रुपए की सैलरी दे रही हैं। लिस्ट खुद ही देख लीजिए..
इंटर्न और फ्रेशर को यहां मिल रही लाखों की सैलरी
इंटर्न की सैलरी को लेकर एक रिपोर्ट के मुताबिक,कुछ टेक कंपनियां फ्रेशर और इंटर्न को लाखों रुपए की सैलरी देती हैं। कई ऐसी टेक कंपनियां हैं जहां फ्रेशर्स सैलरी 7 लाख रुपए (Fresher Salary in Tech Company) तक है। इस लिस्ट में अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट और मेटा जैसी दिग्गज टेक कंपनिया हैं। बता दें कि ये वहीं, कंपनिया हैं जो लागत में कटौती को लेकर इन दिनों बड़े पैमाने पर छंटनी कर रही है।
इंटर्न की सैलरी की रिपोर्ट क्या कहती है
ग्लासडोर की तरफ से इंटर्न की सैलरी पर एक रिपोर्ट पेश की गई है। ग्लासडोर, एक ऐसी वेबसाइट है, जहां कर्मचारी अपनी कंपनी की जानकारी ले सकते हैं। उनके नाम का खुलासा नहीं किया जाता है। हालांकि, यह ध्यान देने वाली बात है कि ये सैलरी और पैकेज यूएस बेस्ड इंटर्न के लिए है। भारत से इसकी तुलना नहीं की जा सकती है। ग्लासडोर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 2023 में इंटर्न को सबसे ज्यादा सैलरी देने के मामले में 10 कंपनियां कौन-कौन सी हैं। आइए जानते हैं..
ये रही टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट (इंटर्न-फ्रेशर की सैलरी प्रतिमाह)
- रोबॉक्स- 7.4 लाख रुपए
- स्ट्राइप- 7.4 लाख रुपए
- कॉइनबेस- 6.7 लाख
- एनवीडिया- 6.7 लाख
- मेटा- 6.6 लाख सैलरी
- कैपिटल वन- 6.6 लाख सैलरी
- क्रेडिट सुइस- 6.5 लाख रुपए
- अमेजन- 6.4 लाख रुपए
- बैन एंड कंपनी- 6.4 लाख रुपए
- ईवाई-पार्थेनॉन- 6.2 लाख सैलरी
इसे भी पढ़ें
कहां गए Google के अच्छे दिन? दफ्तरों में मुफ्त की सर्विस बंद, फ्री स्नैक कल्चर का भी THE END