Bharat 6G Alliance Launched in India : फास्ट इंटरनेट की दुनिया में सबसे बड़ी ताकत बनेगा भारत, जानें क्या है प्लान

6G अलायंस की शुरुआत होने से 6जी डेवलपमेंट के साथ ही भारत हाई-स्पीड नेटवर्क की दुनिया में सबसे बड़ी ताकत बनकर सामने आएगा। 6जी अलायंस में अलग-अलग सेक्टर की ऑर्गेनाइजेशन सरकार के साथ मिलकर 6जी विजन डॉक्यूमेंट पर काम करेंगे।

Contributor Asianet | Published : Jul 3, 2023 12:09 PM IST

टेक डेस्क : फास्ट इंटरनेट की दुनिया में सबसे बड़ी ताकत बनने के लिए भारत ने एक और कदम आगे बढ़ा दिया है। देश में 6G इंटरनेट लॉन्च करने की दिशा में 6G अलायंस की शुरुआत कर दी गई है। सोमवार को एक इवेंट में केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने भारत 6G अलयांस (Bharat 6G Alliance Launched in India) को पेश कर दिया है। इस दौरान आईटी राज्य मंत्री देवूसिंह चौहान भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। इसके आने से 6जी डेवलपमेंट के साथ ही इंडिया हाई-स्पीड नेटवर्क की दुनिया में सबसे बड़ी ताकत बनकर सामने आएगा। 6जी अलायंस में अलग-अलग सेक्टर की ऑर्गेनाइजेशन सरकार के साथ मिलकर 6जी विजन डॉक्यूमेंट पर काम करेंगे।

दूसरे देशों को फास्ट इंटरनेट उपलब्ध कराएगा भारत

अभी भारत में 5G पर तेजी से काम चल रही है। भारत उन देशों में शामिल हो गया है, जहां सबसे तेजी से 5जी की कवरेज मिल रही है। इसी साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 6G विजन डॉक्यूमेंट को देश के सामने पेश किया था। इसका उद्देश्य देश को 6जी कनेक्टिविटी का ग्लोबल लीडर बनाना है। इसके जरिए दूसरे देशों को भी फास्ट और सस्ता 6जी इंटरनेट उपलब्ध कराया जाएगा।

6G अलायंस का क्या फायदा होगा

भारत 6जी अलायंस यानी B6GA में डॉमेस्टिक इंडस्ट्री, एकेडमिक इंस्टीट्यूशन, नेशनल सिसर्च इंस्टीट्यूशंस और सरकार से सहायता प्राप्त स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशंस शामिल हैं। B6GA, 6जी विजन डॉक्यूमेंट और इसके डेवलपमेंट के हिसाब से अपने काम की रुपरेखा बनाएगा।

6G अलायंस का फोकस

इसे भी पढ़ें

गजब ! अब QR कोड स्कैन कर ट्रांसफर करें WhatsApp चैट, बेहद सिंपल है प्रॉसेस

 

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स सावधान ! इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नजर में आप

 

 

Share this article
click me!