UPI से एक दिन में कितना कर सकते हैं लेनदेन? जानें डेली ट्रांजैक्शन लिमिट

UPI पेमेंट ऐप्स PhonePe, Google Pay, Paytm और Amazon Pay से यूजर्स दूसरे UPI आईडी या बैंक अकाउंट में आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, लेकिन इसकी भी एक लिमिट है। कई बार लिमिट क्रॉस होने के कारण पेमेंट नहीं हो पाता है।

Satyam Bhardwaj | Published : Nov 22, 2023 4:59 AM IST / Updated: Nov 22 2023, 10:47 AM IST

टेक डेस्क : हमारे देश में UPI पेमेंट ऐप्स से किसी की पैसे ट्रांसफर करना आम बात है। इसका इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ा है। यूपीआई ऐप्स में सबसे ज्यादा यूज PhonePe, Google Pay, Paytm और Amazon Pay का हो रहा है। इन पेमेंट प्लेटफॉर्म से यूजर्स दूसरे UPI आईडी या बैंक अकाउंट में आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, लेकिन इसकी भी एक लिमिट है। अच्छी बात ये है कि इन पेमेंट ऐप्स के किसी को पेमेंट करने का कोई एडिशनल चार्ज नहीं देना पड़ता है। लेकिन, कई बार लिमिट क्रॉस होने के कारण पेमेंट नहीं हो पाता है। ऐसे में आइए जानते हैं फोन पे, Gpay, पेटीएम और अमेजन पे की डेली लिमिट कितनी है...

यूपीआई से एक दिन में कितना पेमेंट

Latest Videos

NPCI की गाइडलाइंस के अनुसार, यूपीआई से एक दिन में एक निश्चित अमाउंट ही भेज या रिसीव कर सकते हैं। एक बार में कितना पैसा यूपीआई कर सकते हैं, यह बैंक और ऐप पर निर्भर करता है। इसलिए हर पेमेंट ऐप की डेली ट्रांजैक्शन लिमिट अलग-अलग तय है।

Paytm की डेली ट्रांजैक्शन लिमिट

NPCI की गाइडलाइन के मुताबिक, पेटीएम से एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपए तक के पैसों का लेनदेन आप कर सकते हैं। यूपीआई ट्रांजैक्शन कितनी बार करना है, इसे लेकर पेटीएम ने किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया है।

Google Pay पर लेनदेन की लिमिट

गूगल पे ने भी अपने यूजर्स ने एक दिन में अधिकतम ट्रांजैक्शन की लिमिट 10 रखी है। ऐप यूजर्स को इस ऐप से दिनभर में सिर्फ 10 ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। एक दिन में इस ऐप से एक लाख रुपए तक की राशि ट्रांसफर कर सकते हैं।

PhonePe

फोन पे भी अपने यूजर्स को UPI से एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपए तक लिमिट तय की है। इस ऐप के जरिए एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 10 या 20 ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। हर घंटे ट्रांजैक्शन की कोई लिमिट नहीं तय की गई है।

Amazon Pay

अमेजन पे ने भी UPI से एक दिन की अधिकतम लिमिट एक लाख रुपए तय की है। हर दिन ट्रांजैक्शन की लिमिट अमेजन पे पर 20 रखी गई है। नए यूजर्स शुरुआती 24 घंटों में सिर्फ 5 हजार रुपए का ही ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

मोबाइल में दिखे ऐसे साइन तो समझ लें हैक हो चुका है आपका कैमरा

 

Google से हेल्पलाइन नंबर खोजने वाले सावधान, खाली हो सकता है खाता

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया बीजेपी के बड़े खेल का खुलासा #Shorts #RahulGandhi
Vinesh Phogat Joins Congress: आते ही विनेश फोगाट ने दिखा दिए अपने तेवर, BJP का चिट्ठा खोला
Ganesh Chaturthi 2024: देखें लालबागचा राजा की मंत्रमुग्ध कर देने वाली पहली झलक | LaLbaugcha Raja
पहली लिस्ट जारी होते ही Haryana BJP में लगी इस्तीफों की होड़, 250 नेताओं का हुआ मोहभंग
Dharmpal Singh Video Viral: 'पुलवामा क्या है' फंस गए योगी के मंत्री #Shorts