1 जनवरी से बंद हो जाएगा इन लोगों का UPI, जानें क्यों नहीं कर पाएंगे यूज

Published : Nov 16, 2023, 04:30 PM ISTUpdated : Nov 16, 2023, 04:31 PM IST
UPI

सार

यूपीआई को बनाने और चलाने का काम NPCI ने किया है। गूगल पे, फोन पे या किसी भी बैंक की ऐप पर यूपीआई आईडी जेनरेट कर लेनदेन कर सकते हैं। सबसे खास बात ये है कि यूपीआई इस्तेमाल करने के लिए किसी तरह का एडिशनल चार्ज नहीं देना पड़ता है। 

टेक डेस्क : UPI को लेकर बड़ी खबर आ रही है। 1 जनवरी, 2024 से कुछ लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई को बड़ा निर्देश जारी किया है। PhonePe और Google Pay जैसी थर्ड पार्टी ऐप्स और बैंकों से NPCI ने कहा है कि ऐसी सभी यूपीआई आईडी बंद कर दें, जिनसे एक साल से किसी तरह का लेनदेन नहीं हुआ है। ऐसा करने से पहले यूजर्स को ईमेल या मैसेज के जरिए इसकी जानकारी देने को भी कहा गया है। एनपीसीआई ने 31 दिसंबर, 2023 तक का समय दिया है।

UPI को लेकर ऐसा फैसला क्यों

NPCI का यह फैसला यूपीआई ट्रांजैक्शन के और भी ज्याद सेफ बनाना है। इस कदम से कई गलत ट्रांजैक्शन पर भी रोक लग सकती है। इस निर्देश के आने के बाद अब सभी ऐप्स और बैंक एक साल से बिना लेनदेन वाले यूपीआई आईडी और उससे जुड़े मोबाइल नंबर को वैरिफाई कर उनकी आईडी बंद करेंगे।

नए साल से कौन नहीं कर पाएगा यूपीआई ट्रांजैक्शन

अगर आपके यूपीआई आईडी से भी एक साल से किसी तरह का पेमेंट नहीं हुआ है तो नए साल से उनका आईडी बंद हो जाएगा। दरअसल, एनपीसीआई को गलत ट्रांजैक्शन की कई तरह की शिकायतें मिल चुकी हैं। इसे देखते हुए इस तरह का कदम उठाया जा रहा है। कई बार ऐसा भी होता है जब लोग मोबाइल नंबर तो बदल लेते हैं लेकिन जुड़ी यूपीआईडी बंद नहीं करते हैं। बाद में वह नंबर किसी दूसरे को मिल जाता है और यूपीआई आईडी वहां एक्टिवेटेड ही रहती है। ऐसे में उस नंबर पर अगर किसी ने पैसे भेजे तो उस इंसान को मिल जाते हैं, जिनके पास वह नंबर है।

UPI क्या है

यूपीआई यानी Unified Payment Interface तुरंत ऑनलाइन पेमेंट करने का तरीका है। यूपीआई को बनाने और चलाने का काम NPCI ने किया है। गूगल पे, फोन पे या किसी भी बैंक की ऐप पर यूपीआई आईडी जेनरेट कर लेनदेन कर सकते हैं। सबसे खास बात ये है कि यूपीआई इस्तेमाल करने के लिए किसी तरह का एडिशनल चार्ज नहीं देना पड़ता है।

ये भी पढ़ें

बंद होने वाला है लाखों Gmail, जानें कहीं आपका भी अकाउंट भी तो इसमें नहीं

 

42,000 रुपए सस्ता मिल रहा iPhone 14, यहां चल रही गजब की डील

 

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स