Watch Video : बेड को ही इस शख्स ने बना दिया स्विमिंग पूल, बिजली बिल बचाने निकाला गजब का जुगाड़

Published : Jun 19, 2023, 04:57 PM ISTUpdated : Jun 19, 2023, 04:58 PM IST
Viral

सार

गर्मी से बचने के लिए लोगों को धूप में घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है। घर के अंदर भी पंखा-कूलर, एसी का सहारा लिया जा रहा है लेकिन बिजली बिल ज्यादा आने से चिंता भी बनी हुई है। एक शख्स ने इसी से बचने की तरकीब निकाली है।

टेक डेस्क : चिलचिलाती गर्मी का दौर जारी है। इस बीच कूलर-पंखें और एसी का खूब इस्तेमाल हो रहा है। हालांकि, इससे बिजली का बिल भी ज्यादा आ रहा है। इसी को कम करने के लिए एक शख्स ने ऐसा जुगाड़ निकाल लिया, जिसे देख हंस-हंसकर आपका पेट फूल जाएगा। इस जुगाड़ से पंखे में कूलर और एसी का मजा मिल रहा है और बिजली बिल (Electricity Bill) तो टेबल फैन के जितना ही आने की बात कही जा रही है। क्या आप भी इस बेहतरीन तरकीब को जानना चाहते हैं तो चलिए जान लेते हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस जुगाड़ के बारें में...

बिजली बिल बचाने का जुगाड़

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बेड बने स्विमिंग पूल में एक शख्स सोया हुआ है। वह मस्ती में लेटकर अपना मोबाइल चला रहा है। दरअसल, गर्मी में बिजली बिल कम आए, इसके लिए उसने अपने बेड के ऊपर पानी भरा एक बॉक्स लगवा लिया है। इसी पानी में वह आराम से लेटकर मजे ले रहा है। उसके सामने एक पंखा चल रहा है, जिससे उसे ठंडी हवा आ रही है। सबसे मजे की बात तो यह है कि वह खुद ही अपने ऊपर पानी डालकर पंखें की हवा से ठंडक का मजा उठा रहा है। उसका यह जुगाड़ देख कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है।

 

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। इंस्टाग्राम से brand__punjab नाम के अकाउंट से इसे शेयर किया गया है। अब तक 23 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। करीब 1 लाख यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक भी किया है। इमोजी और अलग-अलग रिएक्शन इस पर आ रहे हैं। हर कोई कमेंट्स कर उसकी तरकीब की तारीफ कर रहा है।

इसे भी पढ़ें

अब सफर में पार्टनर बन जाएगा ChatGPT...कार चलाते समय करेगा बात, बताएगा सही रास्ता

 

हे भगवान ! कब्रिस्तान में दफनाने से पहले ही जिंदा हुई महिला, 7 दिन तक चलती रही सांस, फिर...

 

 

PREV

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच