सार
इक्वाडोर हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि बेला मोंटोया को दोबारा से जिंदा होने के बाद 7 दिनों तक अस्पताल में ICU में रखा गया। महिला कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट में थी और उसकी सांस और दिल ने काम करना छोड़ दिया। अब वह जिंदा नहीं है।
वायरल डेस्क : कब्रिस्तान में दफनाने से पहले जिंदा हुई महिला की 7 दिन बाद दोबारा से मौत हो गई है। हैरान करने वाली यह घटना है साउथ अमेरिका के इक्वाडोर (Ecuador) की। दरअसल, एक हफ्ते पहले डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया था। परिवार और रिश्तेदार जब उसे लेकर कब्रिस्तान पहुंचे और दफनाने लगे, तभी वह महिला ताबूत खटखटाने लगी। जब वहां मौजूद लोगों ने ताबूत खोला तो वह जिंदा बाहर आ गई। जोर-जोर से हांफ रही थी। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां ICU में एडमिट रही, अब फिर से उसकी मौत हो गई है। महिला का नाम बेला मोंटोया था और वह 76 साल की थी।
अंतिम संस्कार से पहले जिंदा हो गई महिला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 76 साल की बेला मोंटोया को डॉक्टरों ने मृत बताय दिया था। अंतिम संस्कार के दौरान ताबूत के अंदर से वह चिल्लाने लगी। जब ताबूत खुला तो वह जिंदा बाहर आ गयी। इसकी जानकारी देते हुए इक्वाडोर हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि बेला मोंटोया को दोबारा से जिंदा होने के बाद 7 दिनों तक अस्पताल में ICU में रखा गया। महिला कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट में थी और उसकी सांस और दिल ने काम करना छोड़ दिया। अब वह जिंदा नहीं है। इसके बाद ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उनकी मौत की पुष्टि की।
कब हुई मौत
बता दें कि 9 जून को मोंटोया की मृत घोषित किया गया था, तब उसका अंतिम संस्कार कराने ले जाया गया था। करीब 5 घंटे तक ताबूत में रहने के बाद जिंदा होकर उसने हर किसी को हैरान कर दिया था। अब दोबारा से 16 जून को उसकी मोत हो गई और उसे दफनाने के लिए कब्रिस्तान ले जाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोंटोया को कैटालिप्सी नाम की बीमारी थी। इस बीमारी में शरीर कठोर हो जाती है और इंसान अपना होश-हवास खो देता है।
फैमिली का रिएक्शन
महिला के बेटे गिल्बर्ट बारबेरा ने मीडिया से बताया कि 'इस बार मां की मौत हो गई है और अब मेरी लाइफ पहले जैसी नहीं रही है।' उसने बताया कि उस दिन मां को सुबह 9 बजे के करीब एडमिट कराया था और दोपहर में डॉक्टरों ने उन्हें मृत बता दिया था। घंटो ताबूत में रखने के बाद वह जिंदा हो गई थी। यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
इसे भी पढ़ें