'तुम्हारी कंपनी की कमाई से ज्यादा मेरी सैलरी है'...जब Walnut CEO के जॉब ऑफर को महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने ठुकराया

आमतौर पर जब किसी को जॉब का ऑफर मिलता है, तब वह उसे बड़ी अपार्च्युनिटी मानता है लेकिन क्या आपने कभी किसी को यह कहते सुना है कि मेरी सैलरी आपकी कंपनी की नेटवर्थ से ज्यादा है। ऐसा ही एक किस्सा शेयर किया है वॉलनट के सीईओ रोशन पटेल ने

टेक डेस्क : हेल्थकेयर स्टार्टअप वॉलनट के सीईओ रोशन पटेल (Roshan Patel) ने खुद से जुड़ा एक वाकया सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसपर यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं। Walnut CEO का कहना है कि एक बार उन्होंने एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर को जॉब ऑफर किया था। उन्होंने उसे खुद की कंपनी में काम करने को कहा था। लेकिन ऑफर को लेकर महिला का जो जवाब था, उसे रोशन पटेल आज तक भूल नहीं पाए हैं। घटना भले ही दो साल पुरानी है लेकिन रोशन आज भी उसे याद कर हैरान हो जाते हैं।

क्या था रोशन पटेल का ऑफर

Latest Videos

रोशन पटेल ने अपने पोस्ट में बताया कि दो साल पहले सितंबर, 2021 में वॉलनट ने प्री-सीड राउंड में फंड इकट्ठा किया था। तब वे अपनी टीम को बढ़ा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर को भी खुद की टीम से जुड़ने का ऑफर दिया था। महिला को जॉब का ऑफर देते हुए उन्होंने लिखा था, 'मेरा स्टार्टअप हेल्थकेयर को अफोर्डेबल बनाने का प्रयास कर रहा है। हाल ही में हमने प्री-सीड राउंड में फंड भी जुटाया है। हम अपने साथ टैलेंटेड इंजीनियर को जोड़ना चाहते हैं। क्या हम इसको लेकर आगे की बातचीत कर सकते हैं?'

हैरान करने वाला था महिला का जवाब

रोशन पटेल का ऑफर सुनने के बाद उस महिला इंजीनियर ने जवाब दिया कि जितना वॉलनट ने प्री-सीड राउंड में फंड जुटाया है, उससे ज्यादा तो उसकी करेंट कास्ट टू कंपनी है। उसने लिखा- 'हाय रोशन मैंने अभी आपका ऑफर देखा है। मेरी करेंट सैलरी आपके पूरे प्री-सीड राउंड से कहीं ज्यादा है।' इस पूरी बातचीत का स्क्रीनशॉट रोशन पटेल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा कि 'दो साल पहले हुई इस बातचीत को मैं आज भी सोचता हूं।'

 

 

Walnut CEO के ट्वीट पर रिएक्शन

पटेल का यह ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसे अब तक 24 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें यह पूरा कनवर्सेशन मजेदार लगा है। उन्होंने इसपर अपना रिएक्शन भी दिया है और चुटकी भी ली है। बता दें कि वॉलनट न्यूयार्क का स्टार्टअप है। चार राउंड में इसने 11.3 करोड़ डॉलर का फंड जुटाया है। अप्रैल 2021 में इस स्टार्टअप को कुल 36 लाख डॉलर का फंड मिला था।

इसे भी पढ़ें

Watch Video: हर मिनट करोड़ों कमाने वाले अमेजन CEO जेफ बेजोस ने पहनी सिर्फ 12 डॉलर की शर्ट, यूजर्स को भा गया अंदाज

 

5 साल के 'टेक्नोलॉजी मास्टर' से इंप्रेस हुए ऐपल CEO टिम कुक, भारतीय स्टूडेंट को दी सलाह, जरूर सीखें यह लैंग्वेज

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान