जिस रेडिएशन की वजह से फ्रांस में बैन हुआ आईफोन, उसका लेवल आपके फोन में कितना?

भारत में किसी फोन का SAR लेवल 1.6 W किलोग्राम तक होने पर उसे सही माना जाता है। मतलब अगर किसी फोन का एसएआर लेवल 1.6W/kg से नीचे है, इसका मतलब उस फोन का रेडिएशन लेवल सही है। यही वैल्यू ज्यादा होने पर फ्रांस में आईफोन 12 बैन कर दिया गया है।

टेक डेस्क : रेडिएशन मानक पर खरा न उतरने के चलते फ्रांस में iPhone 12 मॉडल को बैन कर दिया गया है। फ्रांस की रेडिएशन मॉनीटरिंग संस्था ANFR ने आईफोन 12 में स्टैंडर्ड से ज्यादा रेडिएशन पाए जाने पर यह कदम उठाया है। अलग-अलग सैंपल टेस्ट करने के बाद एएनएफआर (Agence Nationale des Frequences) ने माना कि आईफोन 12 का Specific Absorption Rate (SAR) यूरोपियन यूनियन (EU) के तय रेडिएशन एक्स्पोजर लिमिट से कहीं ज्यादा है। हालांकि, ऐपल का कहना है कि उसके सभी मॉडल ग्लोबल रेडिएशन स्टैंडर्ड पर पूरी तरह खरे उतरते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि हम जो फोन इस्तेमाल कर रहे हैं, उसका रेडिएशन कितना होता है, वह फोन कितना सेफ है, चलिए जानते हैं फोन के रेडिएशन को मापने का तरीका...

SAR लेवल क्या होता है

Latest Videos

इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स रिसीव और ट्रांसमिट होने पर कुछ परसेंट वेव्स लॉस हो जाते हैं। इसी लॉस परसेंटेज को आसपास के टिशूज सोख लेता है। SAR वैल्यू वह रेट होता है, जिस पर शरीर इस लॉस्ट इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स को सोखता है। दरअसल, फोन वायरलेस नेटवर्क में ऑपरेट करने के लिए रेडियो ट्रांसमिटर्स और रिसीवर का यूज करते हैं। ऐसे में रेडियो वेव्स का उत्सर्जन करते हैं, जो कार्सिनोजेनिक होते हैं। ये हानिकारक होते हैं।

किसी फोन का SAR वैल्यू कितना होना चाहिए

यूएस में फेडरल कम्युनिकेशन्स कमीशन (FCC) के मुताबिक, किसी फोन का SAR लेवल 1.6 W किलोग्राम होना चाहिए। भारत में भी यही मेजरमेंट फॉलो किया जाता है। मतलब अगर किसी फोन का एसएआर लेवल 1.6W/kg से नीचे है, इसका मतलब वो फोन सही है।

आपके फोन का SAR लेवल कितना है

आपके फोन का SAR वैल्यू उसकी पैकेजिंग के पीछे लिखा होता है। कई फोन कंपनियां अपने वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी देती हैं। अगर आप अपने फोन का एसएआर वैल्यू यानी रेडिएशन चेक करना चाहते हैं तो अपने फोन में जाकर *#07# डायल कर SAR लेवल को चेक कर सकते हैं। हालांकि, कुछ मॉडल में यह कोड काम नहीं करता है। ऐसे में फोन के About Phone में जाकर इसे चेक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आईफोन 12 से निकला रेडिएशन कितना खतरनाक, जानें क्यों मचा Apple के इस मॉडल पर बवाल

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh