हर नए आईफोन की फोटो पर आखिर 9.41 ही क्यों बजता है? बेहद दिलचस्प है कारण

नए आईफोन की जितनी भी तस्वीरें आती हैं, उन सभी पर 9 बजकर 41 मिनट ही बजता रहता है। आईफोन 15 ही नहीं , इससे पहले जितने भी आईफोन लॉन्च हुए हैं, सभी में यही टाइम होता रहता है। यह सिलसिला पहले आईफोन से ही चला आ रहा है।

टेक डेस्क : Apple का आईफोन 15 लॉन्च हो गया है। इस सीरीज के चार आईफोन (iPhone 15 Series) एक साथ मार्केट में आए हैं। इन फोन्स के आने के साथ ही चर्चाएं भी तेज हो गई हैं। हर कोई आईफोन 15 में बदलाव, फीचर्स और कीमत के बारें में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहता है। कई लोग इसकी फोटो भी शेयर कर रहे हैं। क्या आपने कभी नए आईफोन की फोटो देखी है? अगर हां तो क्या कभी इस बात को नोटिस किया है कि नए आईफोन की जितनी भी तस्वीरें आती हैं, उन सभी पर 9 बजकर 41 मिनट ही बजता रहता है। आईफोन 15 ही नहीं , इससे पहले जितने भी आईफोन लॉन्च हुए हैं, सभी में यही टाइम होता रहता है। गूगल पर आईफोन की फोटो सर्च करने पर भी हर फोन पर 9.41 ही बजता रहता है। आइए जानते हैं इसके पीछे आखिर क्या कारण है...

आईफोन की फोटो पर क्यों 9.41 ही बजता है

Latest Videos

ऐपल की वेबसाइट पर जाने पर आपको जितने भी आईफोन नजर आएंगे, सभी पर एक ही टाइम लिखा रहता है। यह सिलसिला आज से नहीं बल्कि 16 साल से चला आ रहा है। साल 2007 में जब पहला आईफोन लॉन्च किया गया था। उस वक्त स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) चाहते थे कि जब भी आईफोन लॉन्च हो, तो उस उस वक्त का टाइम फोन में और पीछे चल रहे प्रजेंटेशन में होना चाहिए। जैसे अगर फोन 10 बजकर 30 मिनट पर लॉन्च हो तो उसकी स्क्रीन पर वही टाइम दिखाई दे।

आईफोन के डिस्प्ले पर एक ही टाइम होने का कारण

हालांकि, ऐपल ने लॉन्च प्रजेंटेशन में लगने वाले टाइम के हिसाब से अंदाजा लगा लिया था कि फोन किस वक्त लॉन्च होगा। इस हिसाब से वो आईफोन 9 बजकर 41 मिनट पर लॉन्च किया जाना था और टाइम 9 बजकर 42 मिनट हुआ था। जब फोन लॉन्च किया गया तब 9.42 बज रहा था। तब हर डिस्प्ले पर 9 बजकर 42 मिनट ही दिखाई दे रहा था। कई साल तक यह सिलसिला चलता रहा लेकिन साल 2010 में इस टाइम को बदलकर 9 बजकर 41 मिनट कर दिया गया। तब से यही टाइम चल रहा है।

क्या आईफोन के सभी मॉडल पर एक ही टाइम

साल 2010 के बाद जितने भी आईफोन आए उन सभी के डिस्प्ले में 9 बजकर 41 मिनट का ही टाइम होता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया जाता है कि अब फोन भी इसी वक्त लॉन्च किया जाता है। लॉन्चिंग टाइम के हिसाब से ही इस टाम को भी रखा जाता है। इसीलिए हर स्क्रीन पर 9.41 मिनट ही होता है।

इसे भी पढ़ें

चार नए आईफोन, एडवांस स्मार्टवॉच,जानें ऐपल के पिटारे से क्या-क्या निकला

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News