18k व्हाइट गोल्ड, 570 डायमंड...इतना कीमती है दुनिया का सबसे महंगा iPhone

दुनिया के सबसे महंगे आईफोन के स्नोफ्लेक वर्जन को ब्रिटिश ज्वेलरी ब्रांड ग्रैफ के कोलाब्रेशन से बनाया गया है। अभी इसकी सिर्फ तीन एक्सक्लूसिव डिवाइस ही उपलब्ध है। इस फोन की कीमत किसी सुपरकार से भी ज्यादा है।

टेक डेस्क : अगर आपसे पूछा जाए कि Apple का सबसे महंगा आईफोन कौन सा है, तो आपका जवाब होगा iPhone 14 Pro Max...भारत में इस फोन की कीमत 1,39,999 रुपए है। लेकिन अगर हम कहें कि यही फोन 5 करोड़ रुपए में आ रहा है तो आप हैरान हो जाएंगे, जो की पूरी तरह सच है। दरअसल, कैवियार की तरफ से कस्टमाइज iPhone 14 प्रो मैक्स मॉडल का डायमंड स्नोफ्लेक वैरिएंट (Diamond Snowflake iPhone 14 Pro Max Model ) की कीमत करोड़ों में ही है। आइए जानते हैं आखिर क्यों इतना महंगा है ये आईफोन...

दुनिया के सबसे महंगे आईफोन की कीमत कितनी है

Latest Videos

Diamond Snowflake iPhone 14 Pro Max की कीमत 6.16 लाख डॉलर यानी करीब 5 करोड़ रुपए है। इतने में 5 लग्जरी अपार्टमेंट आ जाए। यह कीमत McLaren Artura हाइब्रिड सुपरकार जितनी है। जिसे पिछले साल ही इंडिया में लॉन्च किया गया है। Lamborghini Huracan Evo जैसी सुपरकार भी इससे कम ही 3.7 करोड़ रुपए में आ जाती है। यह स्नोफ्लेक वर्जन ब्रिटिश ज्वेलरी ब्रांड ग्रैफ के कोलाब्रेशन से बनाया गया है। इसकी तीन एक्सक्लूसिव डिवाइस ही अभी अवेलबल है।

यह आईफोन इतना महंगा क्यों है

डायमंड स्नोफ्लेक आईफोन 14 प्रो मैक्स मॉडल की कीमत इसलिए इतनी महंगी है, क्योंकि इसके बैकप्लेट पर एक बड़ा पेंडेंट चिपका हुआ है। जिसे प्लैटिनम और व्हाइट गोल्ड से बनाया गया है। इसमें गोल और मार्कीज-कट डायमंड भी लगाए गए हैं। इस पेंडेंट की ही कीमत ही 75,000 डॉलर यानी करीब 62 लाख रुपए है। इसके अलावा फोन में 18k व्हाइट गोल्ड की बैकप्लेट और 570 डायमंड का अरेंजमेंट लगा हुआ है। इसका पैटर्न भी काफी अट्रैक्टिव है। इसलिए इस फोन की कीमत करीब 5 करोड़ रुपए है।

दुनिया का सबसे महंगा आईफोन कहां मिलेगा

अगर आप भी दुनिया का सबसे महंगा आईफोन Diamond Snowflake iPhone 14 Pro Max खरीदना चाहते हैं तो कैवियार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं। इस आईफोन पर एक साल की वारंटी भी मिल रही है।

आईफोन 14 प्रो मैक्स की खासियत

पिछले साल 2022 सितंबर में आईफोन 14 प्रो मैक्स भारत में लॉन्च किया गया था। इस फोन की कीमत तब 1,39,900 रुपए थी, जो अब घटकर 1,27,999 रुपए हो गई है। Apple iPhone 14 प्रो मैक्स में 6.7 इंच की सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले दी गई है। जिसकी ब्राइटनेस 2000 निट्स है। इस फोन में A16 चिपसेट और 48MP कैमरा सेटअप है। फोन में 12-12MP का अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो लेंस है। 12MP का फ्रंट कैमरा भी है।

इसे भी पढ़ें

50MP कैमरा, 6000 mAh बैटरी : क्या 19 हजार में खरीदने लायक है Samsung का नया 5G फोन, देखें Review

 

Realme Narzo 60 Series : रियलमी ने मचाया धमाल, एक साथ लॉन्च किए दो-दो स्मार्टफोन

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार