1st Day User: FB 450, ट्विटर 140, इंस्टा 10 लाख-Threads App को 18 hrs में 3 Cr. यूजर, जानें थ्रेड्स के बारे में सबकुछ

इंस्टाग्राम ने अपना नया एप थ्रेड्स लांच कर दिया है और इस सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट ने लांच होने के साथ ही रफ्तार पकड़ की ली है। थ्रेड्स एप का सीधा मुकाबला ट्वीटर से माना जा रहा है।

 

Manoj Kumar | Published : Jul 7, 2023 12:37 PM IST / Updated: Jul 07 2023, 07:13 PM IST

Threads App. इंस्टाग्राम का नया लांच किया गया थ्रेड्स एप काफी चर्चा में है। चारों तरह इसी सोशल नेटवर्किंग एप की चर्चा हो रही है। इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लांच होने के पहले 18 घंटे के भीतर ही इस ऐप पर 30 मिलियन से ज्यादा यूजर्स एक्टिव हो गए हैं। यह बाकी की सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म यानि ट्वीटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम से पहले दिन लांचिंग के मुकाबले कहीं ज्यादा है।

थ्रेड्स एप का पॉपुलैरिटी के आगे सब फेल

मेटा के नए थ्रेड्स ऐप को लांचिंग के केवल 18 घंटों में 30 मिलियन से अधिक डाउनलोड मिले हैं। यह बाकी के सोशल मीडिया एप्स के मुकाबले कहीं ज्यादा है। थ्रेड्स की बात करें तो यह यूजर्स को टेक्स्ट मैसेज शेयर करने के साथ ही कॉलिंग में शामिल होने की भी सुविधा देता है। मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग को उम्मीद है कि यह बहुत ही जल्द पॉपुलर एप बन जाएगा क्योंकि इसमें बातचीत की भी फैसिलिटी दी जा रही है। पूरी दुनिया में थ्रेड्स एप को लेकर चर्चा है।

थ्रेड्स को कैसे कर सकेंगे डाउनलोड

इंस्टाग्राम के इस लेटेस्ट एप को आईओएस और एंड्रायड दोनों प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड किया जा सकता है। यूजर्स को पहले एप्पल स्टोर या फिर गूगल प्ले स्टोर पर जाना पड़ेगा, जहां से इसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। थ्रेड्स की बड़ी खासियत यह है कि इसे डेस्कटॉप पर भी साइट के माध्यम से इस्तेमाल कर सकते हैं।

1 अरब यूजर्स का टार्गेट

मार्क जुकरबर्ग ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पब्लिक कंवर्सेशन को लेकर लेकर तैयार किया गया यह एप बहुत पॉपुलर होगा और इस पर कम से कम 1 अरब यूजर्स होने चाहिए। जुकरबर्ग ने यह भी कहा कि फिलहाल दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में थ्रेड्स को डाउनलोड किया जा सकता है।

पहले दिन बाकी सोशल मीडिया एप से कितना आगे थ्रेड्स

क्या है थ्रेड्स एप का खासियत

थ्रेड्स एप की खासियत बताएं तो यह पूरी तरह से यूजर्स के कंट्रोल वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। कौन रिप्लाई कर सकता है, यह भी यूजर ही तय करेंगे। हालांकि इसकी डाटा सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल उठाए गए हैं क्योंकि यह थ्रेड्स एप आपकी व्यक्तिगत जानकारी, लोकेशन, फाइनेंसियल, कांटेक्ट्स, सर्च ब्राउजिंग सहित कई जानकारियां ले सकता है।

थ्रेड्स एप पर 5 मिनट का वीडियो-500 कैरेक्टर मैसेज

रिपोर्ट्स के अनुसार थ्रेड्स एप पर कोई भी यूजर 500 कैरेक्टर तक का मैसेज शेयर कर सकता है। साथ ही इस पर 5 मिनट तक का वीडियो भी शेयर किया जा सकता है। इस एप पर यूजर्स को फोटो, वीडियो और टेक्स्ट मैसेज शेयर करने की सहूलियत मिलेगी।

यह भी पढ़ें

सोशल मीडिया से दूर-फोन नहीं रखते पास फिर भी 4.4 करोड़ फॉलोवर्स, जानें अब तब धोनी ने किस प्लेटफॉर्म पर कितने पोस्ट किए?

 

 

Share this article
click me!