मल्टी डिवाइस सपोर्ट
यह फीचर व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध है, लेकिन टेलीग्राम में मल्टी डिवाइस सपोर्ट का फीचर पहले से ही मौजूद है. इसमें आप एंड्रॉयड, आईफोन, आईपैड, डेस्कटॉप कहीं भी एक साथ अपने अकाउंट में लॉग इन कर सकते हैं. यह बिना किसी परेशानी के सिंक हो जाता है. वैसे, व्हाट्सएप में भी डेटा सिंक करने में कोई परेशानी नहीं होती है.
नंबर प्राइवेसी फीचर
सभी ऐप प्राइवेसी के नाम पर दावे तो कर सकते हैं, लेकिन टेलीग्राम को कोई मात नहीं दे सकता. दरअसल, टेलीग्राम में आपके नंबर की प्राइवेसी को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है. टेलीग्राम आपको आपके नंबर को छिपाने के लिए एक फीचर देता है. यानी आपका नंबर किसी ने सेव भी कर रखा होगा तो उसे पता नहीं चलेगा कि आप टेलीग्राम यूज करते हैं. आप खुद चुन सकते हैं कि आपका नंबर कौन देख सकता है और कौन नहीं.