टेलीग्राम के 5 सबसे धांसू फीचर्स, ज्यादातर लोग है अनजान

टेलीग्राम ऐप अपनी प्राइवेसी फीचर्स के लिए जाना जाता है, लेकिन क्या ये फीचर्स उसे खतरनाक भी बनाते हैं? जानिए इस ऐप के फायदे और नुकसान।

टेक डेस्क. टेलीग्राम ऐप लगभग हर कोई चलाता है। इस ऐप के  जरिए फ्री में वेब सीरीज और लेटेस्ट फिल्में भी डाउनलोड किए जाते हैं। साथ ही कई पोर्न और गैंबलिंग एक्टिविटी भी इसी ऐप पर चलती है। अब टेलीग्राम के फाउंडर और CEO पावेल डुरोव को पेरिस में गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल, साल 2015 में कथित तौर पर इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल ISIS ने मैसेज पहुंचाने के लिए किया था। इसे लेकर कंपनी के CEO से सवाल किया गया। तब उन्होंने कहा कि ऐप में क्या चल रहा है, कौन क्या शेयर किया गया है, तो इसके बारे में जानकारी शेयर नहीं करेगा।

100 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड

Latest Videos

टेलीग्राम की शुरुआत साल 2013 में हुई थी। तब से लेकर अब तक इस ऐप के 100 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। आज हम इसके फीचर्स के बारे में बात करेंगे, जो इसे काफी लोकप्रिय बनाते हैं।

इमेज क्वालिटी

टेलीग्राम पर असल क्वालिटी से समझौता किए बिना इमेज भेजा जा सकता है। अगर iPhone से फोटो भेजना आसान हो जाता है। इस फीचर के लिए कई लोग इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, ये फीचर अब वॉट्सऐप पर भी भेजा जा सकता है।

मल्टी डिवाइस सपोर्ट

ये फीचर वॉट्सऐप में भी मिलता है, लेकिन टेलीग्राम पर मल्टी डिवाइस सपोर्ट वाला फीचर पहले से ही मिलता है। इसमें आप अकाउंट को आप एंड्रायड, आईफोन, आइपैड, डेस्कटॉप कही भी एक साथ लॉगिन कर सकते हैं। इसमें बिना किसी दिक्कत के सिंक होता है। लेकिन वॉट्सऐप में डेटा सिंकिंग में कोई दिक्कत नहीं किया जाएगा।

नंबर की प्राइवेसी की सहुलियत

सारे ऐप प्राइवेसी के नाम पर शेखी बघारते होंगे, लेकिन इसमें टेलीग्राम से आगे कोई नहीं निकल पाया। दरअसल, टेलीग्राम पर आपके नंबर की प्राइवेसी का खास ख्याल रखा जाता है। टेलीग्राम आपको अपना नंबर छिपा कर रखने का फीचर देता है। यानी कि किसी ने आपका नंबर भी सेव किया है, तो उसे पता नहीं चलेगा कि आप टेलीग्राम का इस्तेमाल करते हैं। इसमें आप ऑप्शन चुन सकते हैं कि कौन आपका नंबर देख सकता है और कौन नहीं।

मैसेज फॉरवर्ड को रोकना

फॉरवर्ड मैसेज का फीचर टेलीग्राम देता है। दूसरे ऐप में ये सुविधा नहीं होती। इसमें मैसेज फॉरवर्ड तो छोड़िए कॉपी तक नहीं होता है। ऐसे में आपकी प्राइवेसी का खास ख्याल रखा जाता है। अगर आप भी इसे एक्टिव करना चाहते हैं, तो सबसे पहले ग्रुप में  जाए और दायें कोने पर एडिट पर टैप किजिए। इसमें ग्रुप टाइप में रिस्ट्रिक्ट सेविंग कॉन्टेंट को इनेबल कर सकते हैं। इसके बाद कोई दूसरा यूजर कॉपी, सेव और फॉरवर्ड संभव नहीं होगा।

यूजर आइडी

इसमें आप किसी नंबर से चैट नहीं करना चाहते तो आप उसको अपना टेलीग्राम यूजर नेम शेयर कर सकते हैं। इस फीचर की मदद से यूजर्स की प्राइवेसी का ख्याल रखा जाता है। वहीं, मेटा हर इस साल इस फीचर की बात करता है लेकिन अब तक लॉन्च नहीं कर पाया है।

यह भी पढ़ें…

सत्य नडेला से सुंदर पिचाई तक...वर्ल्ड की टॉप कंपनियों में भारतीय मूल के 10 CEO

Vivo T3 Pro 5G: 120Hz डिस्प्ले, 80W चार्जिंग, जानें धांसू स्मार्टफोन की कीमत

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC