पावेल डुरोव और निकोलाई ड्यूरोव ने साल 2013 में टेलीग्राम लॉन्च किया था। दो साल पहले 2022 में 550 मिलियन टेलीग्राम यूजर्स थे, जो अब बढ़कर 950 मिलियन तक पहुंच गए हैं। इस पर कई तरह के आरोप हैं।
टेक डेस्क : इंस्टेंट मैसेजिंग और कम्युनिटी ऐप टेलीग्राम (Telegram) भारत में वॉट्सऐप के बाद सबसे ज्यादा पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है। पिछले कुछ दिनों से यह ऐप काफी चर्चाओं में है। एक तरफ इसके भारत में बैन होने की अटकलें हैं तो दूसरी तरफ टेलीग्राम फाउंडर और CEO पावेल डुरोव (Pavel Durov) की गिरफ्तारी की खबर। पावेल पर कंटेंट मॉडरेटशन में नाकाम करने का आरोप लगा है तो भारत में बैन लगने के पीछे का कारण इस मैसेजिंग ऐप पर क्रिमिनल्स एक्टिविटीज बेरोकटोक चलना है। पेपर लीक से लेकर स्टॉक में फ्रॉड जैसी एक्टिविटीज को लेकर यह ऐप सरकार के निशाने पर है।
भारत में टेलीग्राम क्यों बैन हो सकता है
कारण-1
मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने 24 जुलाई को टेलीग्राम ऐप के जरिए स्टॉक प्राइस मैनिपुलेशन का खुलासा किया। मतलब इसके जरिए शेयर की कीमतों में उतार-चढ़ाव का पता चला। टेलीग्राम के एक ग्रुप के एडमिन पर स्टील शीट बनाने वाली कंपनी के शेयर की कीमतों को हेराफेरी करने के लिए 20 लाख रुपए कमीशन लेने का भी आरोप लगा।
कारण-2
लाइवमिंट की रिपोर्ट के अनुसार, इसी साल 3 मई को भोपाल में दो व्यक्तियों को एक लोकल डॉक्टर से 38 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में अरेस्ट किया गया। दोनों ने टेलीग्राम से खुद को पुलिस अधिकारी बताकर फेक पूछताछ की और जबरन वसूली की।
कारण-3
19 जून, 2024 को आयोजित UGC-NET की परीक्षा अगले दिन रद्द कर दी गई। इसमें 11.21 लाख से ज्यादा छात्रों ने आवेदन भरा था और करीब 9 लाख एग्जाम देने पहुंचे थे। इसका कारण था कि नीट का पेपर टेलीग्राम पर लीक हो गया था। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि 'हमने क्वेश्चन को मिलाया तो नीट पेपट और टेलीग्राम पर लीक दोनों एक ही थे।'
कारण-4
CEO पावेल डुरोव पर फ्रांस में अवैध लेन-देन, चाइल्ड पोर्नोग्राफी, धोखाधड़ी और अधिकारियों को जानकारी न देने का आरोप है। उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
क्या भारत में सचमुच बंद हो जाएगा टेलीग्राम
अभी तक भारत सरकार की तरफ से टेलीग्राम पर किसी बड़ी कार्रवाई की जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, इसके माध्यम से हो रही अवैध गतिविधियों की वजह से सख्ती की मांग की जा रही है। सरकार टेलीग्राम की एक्टिविटीज पर नजर बनाए हुए है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय एजेंसियां टेलीग्राम का इस्तेमाल कर अवैध तरह के काम करने वालों की पहचान में जुटी है। सरकार यूजर्स को अलर्ट रहने के लिए अवेयर कर रही है।
इसे भी पढ़ें
टेलीग्राम के 5 सबसे धांसू फीचर्स, ज्यादातर लोग है अनजान
मोबाइल में ग्रीन डॉट: क्या हैक होने का सिग्नल देते हैं ये ग्रीन डॉट?