आजकल फोन हैक करना बहुत आसान काम है लेकिन क्या कभी सोचा है UPI हैक हो जाए तो क्या करें। वैसे तो इस पर डाका डालना इतना आसान नहीं है क्योंकि ये एप्स टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन संग आते हैं लेकिन कई बार लोग अंजाने में आकर खुद ही पर्सनल जानकारी शेयर कर देते हैं। जिस वजह ये ये हैक हो सकता है। अगर ऐसा होता है, तो इससे निपटने के ट्रिक यहां जानें।
27
UPI ID हैक होने पर क्या करें ?
पैनिक होने की बजाय UPI ID को फोन से लॉगआउट कर दें
फिर दूसरे फोन में यूपीआई खोलकर पिन चेंज करें।
अगर ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो तुरंत बैंक जाकर यूपीआई को ब्लॉक करवाएं
चाहे तो मदद के लिए Google Pay, PhonePe, Paytm में Help सेक्शन से मदद मांगेंगे।
37
बैंक से पैसे निकलने की शिकायत कहां करें ?
अगर एकाउंट से पैसा निकाला जा चुका है तो अधिकारियों तक बात पहुंचाने के लिए NPCI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
चाहे तो स्थानीय पुलिस स्टेशन भी जा सकते हैं।
यदि घटना को एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की CMS साइट पर शिकायत करें।
इसके अलावा साइबर क्राइम पोटर्ल भी रिपोर्ट की जा सकती है।