UPI हैक होने से कैसे बचाएं ? अगर कट गया है पैसा तो क्या होगा अगला स्टेप, जानें यहां

Published : Jul 15, 2025, 03:20 PM ISTUpdated : Jul 15, 2025, 05:14 PM IST

UPI Using Tips: UPI फ्रॉड से बचने और hacked UPI ID को सेफ रखने के आसान टिप्स। यदि आपका UPI हैक हो जाए तो तुरंत क्या करें जानें यहां।

PREV
17
UPI हैक होने पर क्या करना चाहिए ?

आजकल फोन हैक करना बहुत आसान काम है लेकिन क्या कभी सोचा है UPI हैक हो जाए तो क्या करें। वैसे तो इस पर डाका डालना इतना आसान नहीं है क्योंकि ये एप्स टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन संग आते हैं लेकिन कई बार लोग अंजाने में आकर खुद ही पर्सनल जानकारी शेयर कर देते हैं। जिस वजह ये ये हैक हो सकता है। अगर ऐसा होता है, तो इससे निपटने के ट्रिक यहां जानें।

27
UPI ID हैक होने पर क्या करें ?
  • पैनिक होने की बजाय UPI ID को फोन से लॉगआउट कर दें
  • फिर दूसरे फोन में यूपीआई खोलकर पिन चेंज करें।
  • अगर ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो तुरंत बैंक जाकर यूपीआई को ब्लॉक करवाएं
  • चाहे तो मदद के लिए Google Pay, PhonePe, Paytm में Help सेक्शन से मदद मांगेंगे।
37
बैंक से पैसे निकलने की शिकायत कहां करें ?
  • अगर एकाउंट से पैसा निकाला जा चुका है तो अधिकारियों तक बात पहुंचाने के लिए NPCI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • चाहे तो स्थानीय पुलिस स्टेशन भी जा सकते हैं।
  • यदि घटना को एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की CMS साइट पर शिकायत करें।
  • इसके अलावा साइबर क्राइम पोटर्ल भी रिपोर्ट की जा सकती है।
47
UPI फ्रॉडर से बचने का तरीका
  • इस तरह की घटनाओं में अक्सर ठग खुद को बैंककर्मी या किसी सर्विस का ऑफर देकर बैंक डिटेल की जानकारी मांगते हैं।
  • फिर वह खुद ही आपके ब्रांच और नाम के बारे में बताने लगते हैं।
  • विश्वास में लेकर OTP-PIN मांगते हैं।
  • कई बार तो नकली यूपीआई आईडी और फेक लिंक से भी अकाउंट हैक हो जाता है।
57
बैंक अकाउंट और यूपीआई को कैसे सुरक्षित रखें,
  • हर एक से दिन में यूपीआई एप चेक करते हैं
  • सभी पासवर्ड और यूपीआई पिन बिल्कुल अपडेट रखें
  • अपना अलावा किसी भी पिन शेयर ना करें
  • फोन में थर्ड पार्टी एप है तो सिक्योरिटी ज्यादा रखें या फिर उसे हटा दें
  • किसी भी लिंक पर बिल्कुल क्लिक ना करें
67
UPI इस्तेमाल के दौरान क्या गलती ना करें ?
  • यूपीआई का इस्तेमाल खुद करें, किसी से भी आईडी और जरूरी चीजें शेयर ना करें
  • फेक लिंक और साइट को खोलने से बचे
  • पब्लिक वाईफाई से ट्रांजेक्शन नहीं करना चाहिए
  • स्पैम कॉल्स पर वक्त जाया ना करें
  • बैंक वाले बनकर जानकारी मांगने वालों से बात न करें।
77
UPI इस्तेमाल कैसे करें ?

UPI यूज के लिए Phone Pay, Google Pay Paytm जैसे भरोसेमंद एप्स का इस्तेमाल करें। किसी भी प्राइवेट या फिर अननोन एप का यूज करने से बचें।

Read more Photos on

Recommended Stories