मानसून में नहीं लगेगा हजारों का चूना, वॉशिंग मशीन का यूं रखें ध्यान

Published : Jul 04, 2025, 09:03 PM IST
Washing Machine Refrigerator Business

सार

मानसून के मौसम में वॉशिंग मशीन की नमी और गंदगी से बचाव के लिए इसे समय-समय पर अंदर से डीप क्लीन करना जरूरी है। जानिए वॉशिंग मशीन को साफ करने का आसान तरीका।

मानसून का मौसम गैजेट के लिए बहुत ज्यादा नाजुक होता है। इस दौरान नमी आने से अच्छी-खासी डिवाइस काम करना बंद कर देती हैं। इन्हीं में से एक है वॉशिंग मशीन (Washing Machine) का इस्तेमाल लगभग हर घर में रोज किया जाता है। डेली चलने से इसमें कचरा जम आता है। समय रहते इसे साफ ना किया जाए तो ये परेशानी खड़ा हो जाती है। ऐसे में जानेंगे मानसून के दौरान वॉशिंग मशीन को साफ कैसे करें?

1) वॉशिंग मशीन साफ करने का आसान तरीका

  • वॉशिंग मशीन की डीप क्लीनिंग बाहर से नहीं बल्कि अंदर से जरूरत होती है। डीप क्लीनिंग करने के लिए वॉशिंग के अंदर से सारा सामान हटा दें। इसे बिल्कुल खाली रखें।
  • इसके बाद डिस्पेंसर और फिल्टर क्लीन करें। लगातार यूज से इसमें कचड़ा जम जाता है। अब डिटर्जेंट और सॉफ्टनर डालने वाला ट्रे बाहर निकालकर अच्छी तरह धो लें।
  • साथ में मशीन के नीचे लगा फिल्टर भी क्लीन करें। कपड़ों को धोने के बाद अक्सर कचड़ा यही जमता है। एब एक टब क्लीनिंग साइकल चलाएं। इसे क्लीन करने के लिए वॉशिंग मशीन क्लीनर या विनेगर- बेकिंग सोडा यूज किया जा सकता है।
  • मशीन के दरवाजे और रबर सील को पानी और सिरके या हल्के डिटर्जेंट से अच्छे से साफ करें। वहीं, मशीन के अंदर के ड्रम को एक गीले कपड़े से पोंछें ताकि कोई भी गंदगी या जमी हुई चीज हट जाए।

2) किस मोड की वॉशिंग मशीन अच्छी होती है।

वॉशिंग मशीन इस जिस मोड की हो। समय-समय पर सफाई जरूरी है। ऐसे में यदि आप नई मशीन खरीदने जा रही हैं तो मोड का हमेशा ध्यान रखें। वैसे तो हैवी वॉशिंग से लेकर मिनिमल वॉशिंग जैसे कई मोड आते हैं लेकिन आजकल कम समय में तेजी से कपड़े धुलने वाले क्विक मोड को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

3) वॉशिंग मशीन के लिए कौन सा डिटर्जेंट इस्तेमाल करना चाहिए?

यदि आप वॉशिंग मशीन की शेल लाइफ बढ़ानी हैं तो ठोस डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इसके लिए लिक्विड डिटर्जेंट यूज करें।

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Read more Articles on

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स