
मानसून का मौसम गैजेट के लिए बहुत ज्यादा नाजुक होता है। इस दौरान नमी आने से अच्छी-खासी डिवाइस काम करना बंद कर देती हैं। इन्हीं में से एक है वॉशिंग मशीन (Washing Machine) का इस्तेमाल लगभग हर घर में रोज किया जाता है। डेली चलने से इसमें कचरा जम आता है। समय रहते इसे साफ ना किया जाए तो ये परेशानी खड़ा हो जाती है। ऐसे में जानेंगे मानसून के दौरान वॉशिंग मशीन को साफ कैसे करें?
वॉशिंग मशीन इस जिस मोड की हो। समय-समय पर सफाई जरूरी है। ऐसे में यदि आप नई मशीन खरीदने जा रही हैं तो मोड का हमेशा ध्यान रखें। वैसे तो हैवी वॉशिंग से लेकर मिनिमल वॉशिंग जैसे कई मोड आते हैं लेकिन आजकल कम समय में तेजी से कपड़े धुलने वाले क्विक मोड को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
यदि आप वॉशिंग मशीन की शेल लाइफ बढ़ानी हैं तो ठोस डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इसके लिए लिक्विड डिटर्जेंट यूज करें।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News