हर महिला के फोन में होने चाहिए 5 ऐप, इमरजेंसी में हथियार की तरह आते हैं काम

WHO के अनुसार, हर 3 में से एक महिला अपनी लाइफ में कभी न कभी फिजिकल या सेक्शुअल वॉयलेंस का शिकार बनती है। महिलाओं को अवेयर होने की जरूरत है और अपने स्मार्टफोन में कुछ सेफ्टी ऐप रखने चाहिए जो इमरजेंसी में मदद कर सकें।

Satyam Bhardwaj | Published : Sep 3, 2024 11:39 AM IST

टेक डेस्क : पश्चिम बंगाल की विधानसभा में मंगलवार को एंटी रेप बिल (West Bengal Anti Rape Bill) पास हो गया। जिसके तहत रेप केस की जांच 21 दिन में पूरी करनी होगी। अगर पीड़िताकी मौत हो जाती है या वह कोमा में चली जाती है तो दोषी को 10 दिन के अंदर फांसी की सजा दी जाएगी। कोलकाता में डॉक्टर रेप और मर्डर केस के बाद देशभर में प्रदर्शन चल रहा है। महिला सुरक्षा देश ही नहीं दुनिया में हमेशा से ही गंभीर विषय रहा है। WHO की रिपोर्ट के अनुसार, हर 3 में से एक महिला अपनी लाइफ में कभी न कभी फिजिकल या सेक्शुअल वॉयलेंस का शिकार बनती है। NCRB के आंकड़ों के मुताबिक, देश में हर घंटे महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध के 51 केस दर्ज होते हैं। ऐसे में महिलाओं को अवेयर होने की जरूरत है। उन्हें अपने स्मार्टफोन में कुछ सेफ्टी ऐप रखने चाहिए। इन ऐप्स से इमरजेंसी में मदद मिल सकती है।

1. 112 India App

Latest Videos

1. भारत सरकार के इमरजेंसी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम (ERSS) के तरह इस ऐप को बनाया गया है। यह एक ऑल इन वन वुमेन सेफ्टी ऐप है। इस ऐप से किसी इमरजेंसी में सिर्फ एक टैप से SOS अलर्ट जारी किया जा सकता है। सिर्फ एक नंबर (SOS) डायल करने से सभी संबंधित सुरक्षा एजेंसियों और आपकी फैमिली तक तत्काल अलर्ट पहुंच जाता है।

2. My Safetipin App

इस ऐप से पता चलता है कि आप जिस जगह हैं, वह सेफ है या नहीं। हर लोकेशन के लिए ऐप में रेटिंग दी गई है, जिससे नोटिफिकेशन मिलता रहता है कि आप कैसी जगह हैं। ऐसे में अगर आप किसी असुरक्षित जगह हैं तो ऐप में रजिस्टर्ड सभी नंबरों पर ऑटोमेटिक एक मैसेज जाता है। इस ऐप से आपके पास का पुलिस स्टेशन, हॉस्पिटल, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन की भी आसानी से जानकारी मिल जाती है।

3. bSafe App

इस ऐप से हिंसा, यौन उत्पीड़न और रेप जैसे अपराधों के सबूत जमा करने में मदद मिलती है। इसमें कई यूनीक फीचर्स हैं। वॉयस एक्टिवेशन, लाइव स्ट्रीमिंग, लोकेशन ट्रैकिंग और ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स ऐप में हैं। इसमें एक SOS बटन है, जिसे दबाने से इमरजेंसी कॉन्टैक्ट नंबर्स को मैसेज से तुरंत लाइव लोकेशन शेयर हो जाती है। लोकेशन शेयर होते ही ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंभी भी अपने आप ही शुरू हो जाती है, जिससे फैमिली या फ्रैंड्स आसानी से सुन या देख सकते हैं और आपकी मदद के लिए पहुंच सकते है।

4. रक्षा ऐप

किसी इमरजेंसी या परेशानी में यह ऐप फैमिली को करंट लोकेशन और अलर्ट सेंड करता है। फोन स्विच ऑफ हो या नॉन-ऑपरेटिव मोड में होने पर भी यह फैमिली या फ्रेंड्स को अलर्ट कर सकता है। इसके लिए 3 सेकेंड तक वॉल्यूम बटन को दबाना पड़ता है। इसमें भी SOS फंक्शन दिया गया है, जो इंटरनेट न होने पर मैसेज भेज सकता है।

5. Smart24*7 App

किसी इमरजेंसी या परेशानी में यह ऐप फैमिली, फ्रेंड्स या रिलेटिव्स से बातचीत की सुविधा देता है। 24 घंटे कस्टमर सर्विस सेंटर की हेल्प मांग सकते हैं। यह ऐपल के ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है। इससे अपनों को इमरजेंसी अलर्ट भेज सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

UPI पेमेंट के दौरान धोखाधड़ी हो तो घबराएं नहीं, यहां करें शिकायत

 

दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट: 1 मिनट में डाउनलोड हो जाएंगी 9 फिल्म

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.