बड़े नुकसान से बचा सकता है USB कंडोम, जानें कब और कैसे करें इस्तेमाल

Published : Aug 12, 2024, 10:56 AM ISTUpdated : Aug 12, 2024, 11:29 AM IST
What Is a USB Condom

सार

सार्वजनिक जगहों पर USB चार्जिंग पोर्ट से मोबाइल हैकिंग का खतरा बढ़ रहा है। जूस जैकिंग से बचने के लिए USB कंडोम एक सुरक्षा उपाय के रूप में emerging हुआ है। आइए जानते हैं कि USB कंडोम का इस्तेमाल कैसे करते हैं।

टेक डेस्क. केंद्र सरकार ने USB चार्जर स्कैम को लेकर अलर्ट जारी किया था। दरअसल, साइबर क्रिमिनल एयरपोर्ट, कैफे, होटल या दूसरी सार्वजनिक जगहों पर USB चार्जिंग पोर्ट को माध्यम बनाकर आपका फोन हैक कर सकते हैं। इसमें मोबाइल, लैपटॉप या टैबलेट जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चार्ज करते ही जूस जैक का शिकार हो सकते हैं। अब इससे बचने के लिए आप USB कंडोम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सबसे पहले जानते हैं कि जूस जैकिंग के बारे में

साइबर क्रिमिनल्स पब्लिक प्लेस पर चार्जिंग पोर्ट के जरिए आपके फोन को हैक कर सकते हैं या फोन में मालवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं। फिर आपके फोन का डेटा चोरी हो सकता है या फिर आपके साथ फाइनेंशियल फ्रॉड भी हो सकता है।

अब जानिए इससे बचाने वाला USB कंडोम के बारे में

USB कंडोम एक तरह का प्रोटेक्टिव डिवाइस है, जो आपके डिवाइस फोन या लैपटॉप को जूस जैकिंग जैसे खतरे से बचाता है। इसके इस्तेमाल से आप किसी भी तरह के साइबर अटैक से अपने डिवाइस को बचा सकते हैं।

USB कंडोम का ऐसे करें इस्तेमाल

USB कंडोम एक तरह का डोंगल होता है। इसका इस्तेमाल USB केबल में चार्जिंग वाली साइड में करते हैं। इससे आप हैकिंग के खतरे को कम कर सकते हैं। इसे आप कहीं ट्रैवलिंग के दौरान आसानी से अपनी जेब या बैकपैक में रखते हैं। इससे सिर्फ चार्जिंग की जा सकती है। वह डेटा ट्रांसफर करने की अनुमति नहीं देता। हालांकि, इसके इस्तेमाल से आपके फोन की चार्जिंग धीमी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें…

इंस्टाग्राम ला रहा Snap Maps फीचर, लेकिन आते ही ये क्यों घिरा विवादों में?

iPhone 16 टाइम पर होगा लॉन्च या होगी देरी...मिल गया एक बड़ा अलर्ट

PREV

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स