
WhatsApp Hack Protection Tips : आज वॉट्सऐप सिर्फ चैटिंग ऐप नहीं रह गया है। बैंक OTP से लेकर बिजनेस कॉल तक, सब कुछ इस ऐप पर हो रहा है। लेकिन जितना ज्यादा इस ऐप पर काम बढ़ा है, उतना ही ये हैकर्स के लिए हॉट टारगेट बन चुका है। ऐसे में सावधानी बढ़ जाती है। क्योंकि वॉट्सऐप जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी उसका सिक्योर होना भी है। अगर आप जरा सी भी लापरवाही करते हैं तो अगला नंबर आपका भी हो सकता है। इससे बचाने में 2FA शील्ड बड़े काम आती है, जो आपको हैकर्स की पहुंच से बाहर रखती है। आइए जानते हैं इस सिक्योरिटी फीचर के बारें में...
अगर आपने अभी तक Two-Factor Authentication (2FA) ऑन नहीं किया है, तो आपका अकाउंट कभी भी हैक हो सकता है। OTP के जरिए नंबर ऐक्सेस करने वाले हैकर्स अब 2FA न होने का फायदा उठा रहे हैं।
2FA यानी टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (Two-Factor Authentication), वॉट्सऐप की वो सिक्योरिटी लेयर है, जो आपके अकाउंट को एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन देती है। इसके ऑन होने के बाद अगर कोई नया डिवाइस आपके वॉट्सऐप में लॉगिन करता है, तो उसे एक 6 डिजिट का पिन डालना होगा, जो सिर्फ आपको पता होता है। मतलब सिर्फ OTP चुराना हैकर्स के लिए काफी नहीं है।