आपका फोन इतना स्मार्ट क्यों है? कैसे एक टच पर पूरा करता है काम

Published : Jul 02, 2025, 03:51 PM IST
smartphone chip

सार

Semiconductors in Phones : स्मार्टफोन की असली ताकत उसके अंदर लगी माइक्रो चिप्स होती हैं, जो हर फंक्शन को कंट्रोल करती हैं। कैमरा, बैटरी, नेटवर्क से लेकर सिक्योरिटी और AI तक सब इसी से काम करते हैं। जानिए अगर ये चिप न हो तो क्या होगा? 

Smartphone Components : आज हम स्मार्टफोन से घर बैठे शॉपिंग करते हैं, बैंकिंग का काम करते हैं, गेम्स खेलते हैं और वीडियो कॉल करते हैं और यहां तक कि कई प्रोजेक्ट्स भी कंप्लीट कर लेते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपका स्मार्टफोन इतना 'स्मार्ट' कैसे बना? यह चुटकियों में कोई काम कैसे पूरा कर लेता है? इसका जवाब है,सेमीकंडक्टर चिप्स। ये छोटी-सी चिप हर मोबाइल का असली ब्रेन होती है। इसके बिना कुछ भी पॉलिबस नहीं है। तो चलिए, जानते हैं क्यों आपके स्मार्टफोन की सारी ताकत इसी चिप से आती है?

सेमीकंडक्टर चिप्स क्या होते हैं?

सेमीकंडक्टर चिप्स ऐसे छोटे इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स होते हैं जो करंट को कंट्रोल करने का काम करते हैं। ये चिप्स किसी भी डिवाइस का दिमाग होते हैं, ठीक उसी तरह जैसे इंसान के शरीर में ब्रेन होता है।

सेमीकंडक्टर चिप का फोन में क्या काम है?

स्मार्टफोन एक मिनी कंप्यूटर की तरह होता है और हर कंप्यूटर को चलाने के लिए दिमाग यानी प्रोसेसर चाहिए होता है। प्रोसेसर, RAM, स्टोरेज, सेंसर, ये सब सेमीकंडक्टर चिप्स (Semiconductor Chips) से बने होते हैं। एक स्मार्टफोन में औसतन 1,000 से ज्यादा माइक्रो चिप्स लगे होते हैं, जो हर फंक्शन को कंट्रोल करते हैं।

फोन में कहां-कहां सेमीकंडक्टर चिप्स होते हैं?

  • स्मार्टफोन की बैटरी कब चार्ज होनी चाहिए और कब नहीं, ये सब एक बैटरी मैनेजमेंट चिप तय करती है।
  • ऑटोफोकस, फेस डिटेक्शन और AI फोटो प्रोसेसिंग सब कुछ कैमरा चिप से चलता है।
  • स्क्रीन की ब्राइटनेस, कलर कंट्रास्ट और टच रिस्पॉन्स भी ग्राफिक्स चिप्स संभालती हैं।
  • Wi-Fi, 4G-5G और ब्लूटूथ (Bluetooth) जैसी कनेक्टिविटी चिप्स की मदद से ही मुमकिन है।

क्या स्मार्टफोन के AI में भी चिप लगी होती है?

स्मार्टफोन सिर्फ टच और कॉल के लिए नहीं, बल्कि आपकी हैबिट्स को भी समझते हैं। ये सब मुमकिन होता है AI इंटीग्रेटेड प्रोसेसर की वजह से। जैसे Google Tensor, Apple A-Series, Qualcomm Snapdragon Gen AI, जो मशीन लर्निंग से आपके यूज पैटर्न को समझते हैं।

फोन की सिक्योरिटी से लेकर गेमिंग तक हर फंक्शन में चिप्स

  • फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स खास सिक्योरिटी चिप्स से चलते हैं।
  • गेमिंग में ग्राफिक्स और प्रोसेसिंग स्पीड बढ़ाने के लिए हाई-एंड GPU चिप्स का यूज़ होता है।
  • हिट मैनेजमेंट और कूलिंग सिस्टम भी चिप कंट्रोल्ड होते हैं।

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Read more Articles on

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स