WhatsApp में आया कमाल का फीचर, अब Voice से Edit हों जाएंगी Photos

Published : Sep 29, 2024, 12:52 PM IST
WhatsApp में आया कमाल का फीचर, अब Voice से Edit हों जाएंगी Photos

सार

WhatsApp जल्द ही यूजर्स को वॉयस कमांड के जरिए फोटो एडिट करने की सुविधा देने जा रहा है। रियल-टाइम वॉयस मोड के जरिए मेटा एआई से बात करके फोटो एडिट करवा सकते हैं। अनचाहे हिस्से हटाने और बैकग्राउंड बदलने जैसे काम भी इससे किए जा सकेंगे।

तिरुवनंतपुरम: मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप नए फीचर्स पेश कर रहा है। इनमें सबसे खास है मेटा एआई को वॉयस कमांड देकर फोटो एडिट करवाने की सुविधा। रियल-टाइम वॉयस मोड के जरिए मेटा एआई से बात करके फोटो एडिट करवा सकते हैं। व्हाट्सएप के बीटा वर्जन में पिछले कुछ समय से दिख रहा यह वॉयस मोड फीचर जल्द ही सभी के लिए उपलब्ध होगा. 

मेटा एआई को वॉयस कमांड देकर जवाब पाने की सुविधा पहले से ही व्हाट्सएप पर उपलब्ध है। अब एक कदम आगे बढ़ते हुए व्हाट्सएप पर ही वॉयस कमांड के जरिए फोटो एडिट करने की सुविधा आ रही है। फोटो को मेटा एआई के साथ शेयर करके चैटबॉट से जरूरत के हिसाब से एडिट करने को कह सकते हैं। तस्वीरों में से अनचाहे हिस्से हटाने और बैकग्राउंड बदलने जैसे काम भी इससे किए जा सकेंगे। मेटा ने इस फीचर को मेटा कनेक्ट इवेंट में पेश किया था. 

 

वेवफॉर्म बटन दबाकर व्हाट्सएप यूजर्स मेटा एआई से बात कर सकते हैं। मेटा ने बताया था कि जॉन सीना जैसी मशहूर हस्तियों की आवाज में भी बात कर सकेंगे। तस्वीर भेजकर यह जानने का फीचर भी जल्द आ रहा है कि मेटा एआई उसे क्या समझता है। फोटो के कंटेंट के बारे में व्हाट्सएप यूजर्स सवाल पूछ सकेंगे। मेटा एआई उसके जवाब देगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसी खाने की तस्वीर भेजकर यह भी पूछा जा सकेगा कि उसे कैसे बनाते हैं। हाल ही में मेटा ने व्हाट्सएप में कई नए फीचर्स जोड़े हैं और यह अपडेट भी उसी कड़ी का हिस्सा हैं।

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स