नई दिल्ली. WhatsApp लगातार अपडेट होता रहता है। नए-नए फीचर्स के साथ, यह यूजर्स को और भी सुविधाएँ प्रदान करता है। एआई फीचर समेत कई अपडेटेड फीचर्स WhatsApp पर उपलब्ध हैं। लेकिन, यूजर्स सभी फीचर्स का इस्तेमाल नहीं करते। वे सिर्फ अपनी जरूरत और जानकारी वाले फीचर्स का ही इस्तेमाल करते हैं। कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी न होने के कारण, लोग उनका लाभ नहीं उठा पाते। ऐसा ही एक फीचर है रियल-टाइम वीडियो मैसेज।
WhatsApp पर चैट तो सभी करते हैं। कई बार वॉइस मैसेज भी भेजते हैं। जरूरत पड़ने पर वॉइस मैसेज भेजते हैं। चैट और वॉइस मैसेज का इस्तेमाल लगभग सभी को पता है। लेकिन, वॉइस मैसेज की तरह रियल-टाइम वीडियो मैसेज फीचर भी WhatsApp पर उपलब्ध है।
इस फीचर से आप वीडियो के जरिए मैसेज भेज सकते हैं। 60 सेकंड तक के वीडियो मैसेज भेज सकते हैं। WhatsApp चैट बॉक्स के दाईं ओर डॉक्यूमेंट या फाइल अटैचमेंट, पेमेंट, कैमरा और वॉइस रिकॉर्डर का विकल्प होता है। वॉइस मैसेज भेजने के लिए वॉइस रिकॉर्डर बटन को दबाकर रखते हैं और आवाज के जरिए मैसेज भेजते हैं। इसी तरह, चैट बॉक्स के बगल में मौजूद कैमरा बटन को दबाकर रखने से 60 सेकंड तक का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। 60 सेकंड के अंदर बटन छोड़ देने पर, वॉइस मैसेज की तरह वीडियो मैसेज भी अपने दोस्तों या ग्रुप में भेज सकते हैं।
ज्यादातर लोग इस फीचर का इस्तेमाल ही नहीं करते। WhatsApp ने 2023 में वीडियो रियल-टाइम मैसेज फीचर लॉन्च किया था। लेकिन, इसका इस्तेमाल बहुत कम होता है। फीचर लॉन्च हुए एक साल हो गया, फिर भी ज्यादातर यूजर्स ने वीडियो मैसेज का इस्तेमाल नहीं किया है। वॉइस मैसेज की तरह यह भी एक बेहद आसान फीचर है।