वॉट्सऐप ने यूजर्स को एक गुड न्यूज दी है। दरअसल वॉट्सऐप जल्द ही एक नया फीचर ला रहा है, जिसकी मदद से आप HD फोटो शेयर कर पाएंगे। हाल ही में इसके सीईओ ने इसकी घोषणा की है।
टेक डेस्क. WhatsApp HD Photo Feature: वॉट्सऐप एक नया फीचर लेकर आ रहा है, जिससे आप फोटो को और बेहतर तरीके से शेयर कर सकेंगे। दरअसल व्हाट्सएप एक स्विच ला रहा है जिसकी मदद से आप HD फोटो शेयर कर पाएंगे। मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम पर अपने मेटा ब्रॉडकास्ट चैनल के माध्यम से इसकी घोषणा की है। उनका कहना है कि अभी तक ऐप में कंप्रेस हुई फोटो शेयर होती थीं, लेकिन अब आप इसकी क्वॉलिटी को बदल सकते हैं।
कुछ हफ्तों में आ जाएगा यह फीचर
वॉट्सऐप पर यह फीचर अगले कुछ हफ्तों में दुनिया भर में शुरू हो जाएगा। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको फोटो शेयर करने के दौरान वहां दिख रहे HD बटन पर क्लिक करना होगा। जब आप किसी को HD तस्वीर शेयर करेंगे तो इसकी जानकारी सामने वाले व्यक्ति को भी मिल जाएगी। दरअसल तस्वीर के नीचे एक HD लोगो बना आएगा, जिससे आपको ये पता चल जाएगा कि ये तस्वीर HD है, लेकिन HD मोड में आपका इंटरनेट ज्यादा खर्च होगा। आपको बता दें वैसे डिफ़ॉल्ट रूप से फोटो कम्प्रेस होकर ही सेंड होगी, लेकिन HD पर क्लिक करने के बाद ये और बेहतर हो जाएगी।
कैसे भेजें HD फोटो ?
HD फोटोज भेजने के लिए सबसे पहले उस व्यक्ति की चैट खोलें, जिसे आपको फोटोज भेजनी है। इसके बाद मैसेज बार के आगे प्लस आइकन पर क्लिक करें और फिर फोटो ऑप्शन पर टैप करें। उसके बाद आप वो फोटोज को चुन लें, जिसे आप सामने वाले व्यक्ति को भेजना चाहते हैं। इसके बाद आपको HD का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसके बाद आप HD फोटोज को सामने वाले व्यक्ति को भेज सकेंगे।
आपको बता दें वॉट्सऐप जल्द ही लोगों को HD वीडियो का भी ऑप्शन देगा।
और पढ़ें..
UPI से लेकर USB तक...भारतीयों ने दुनिया को दी 4 जबरदस्त टेक्नोलॉजी, दिखाया हिंदुस्तान का दम