चैट ढूंढने में यूजर्स को नहीं होगी परेशानी, WhatsApp लाया ये शानदार फीचर

Published : Apr 17, 2024, 12:33 PM IST
 WhatsApp

सार

वॉट्सऐप में अब एक नया फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को चैट कन्वर्सेशन को आसानी से सर्च किया जा सकेगा। इससे यूजर्स का समय भी बचेगा। कंपनी ने इस फीचर पर पहले से ही काम करना शुरू कर दिया है। इसका नाम चैट फिल्टर है।

टेक डेस्क. सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप लगातार अपने फीचर्स को अपडेट कर रहा है। ऐसे में कंपनी ने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एक नए फीचर को ला रही है। इसका नाम चैट फिल्टर है। कंपनी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है। इस पोस्ट में मेटा की सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि चैट फिल्टर यूजर्स को मेसेज सर्च करने के काम आएगा।

अब आया ये नया फीचर

कंपनी के मुताबिक, इस फीचर की मदद से यूजर्स को चैट कन्वर्सेशन को आसानी से सर्च किया जा सकेगा। इससे यूजर्स का समय भी बचेगा। कंपनी ने इस फीचर पर पहले से ही काम करना शुरू कर दिया है। यूजर्स वॉट्सऐप को पर्सनल काम के साथ ऑफिशियल काम के लिए भी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में जल्दी से जल्दी सर्च के लिए फीचर की जरूरत महसूस होने लगी। अब कंपनी ने इस फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। अब यूजर्स को अपनी जरूरत के हिसाब से चैट सर्च करने के लिए पूरे इनबॉक्स को स्क्रॉल नहीं करना होगा।

 

 

इस फीचर में मिलेंगे तीन फिल्टर

कंपनी ने तीन फिल्टर के जरिए कन्वर्सेशन को सर्च करने मदद मिलेगी। इसमें ऑल, अनरीड और ग्रूप्स नाम के तीन फिल्टर मौजूद है। ऑल फिल्टर में सारी चैट्स दिखाई देगी। अनरीड फिल्टर मे वो चैट्स दिखाई देगा, जिसे यूजर ने ओपन नहीं किया है। वहीं, ग्रुप्स फिल्टर में ग्रुप चैट डिस्प्ले करेगा। इसमें कम्युनिटी के सब ग्रुप भी शामिल होंगे। कंपनी ने इस फीचर को दुनिया भर के यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया है। वॉट्सऐप को अपडेट करते ही आपके फोन में यह शुरू हो जाएगा।  

यह भी पढ़ें…

रामनवमी पर रामभक्ति में हो जाएं सराबोर, Jio, Vi और Airtel यूजर्स लगाएं फ्री में Callertune

स्पैम कॉल से निपटने जबरदस्त टूल ला रही सरकार, जानें ये कैसे करेगा काम

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स