रामनवमी पर रामभक्ति में हो जाएं सराबोर, Jio, Vi और Airtel यूजर्स लगाएं फ्री में Callertune

Published : Apr 17, 2024, 11:08 AM IST
RamNavami Special CallerTune

सार

 प्रभु राम के जन्मोत्सव रामनवमी के खास मौके पर टेलीकॉम कंपनियां भक्तों को तोहफा दे रही है। ऐसे में आप अपने कॉलर को प्रसन्न कर सकते है। जियो, एयरटेल और VI यूजर्स को फ्री में कॉलर ट्यून सेट कर सकते है। जानिए इसका प्रोसेस।

टेक डेस्क. आज यानी 17 अप्रैल को पूरे देश में रामनवमी मनाई जा रही है। ऐसे में देश की तीनों बड़ी टेलिकॉम कंपनियां भी भक्तों को तोहफा दे रही है। Jio, Airtel और  VI यूजर्स को फ्री कॉलर ट्यून लगाने का मौका दे रही है। अगर आप भी अपने नंबर पर भगवान राम की आरती लगाना चाहते है और आपको कॉल करने वाले राम आरती की कॉलर ट्यून तो आपको इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो करें।

Jio यूजर्स सेट करें फ्री राम आरती

  • सबसे पहले अपने फोन में प्ले स्टोर से Myjio ऐप इंस्टॉल करें।
  • इसके ट्रेंडिंग नाउ सेक्शन में पसंदीदा आरती सर्च करें और सेट जियो ट्यून पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको एक कन्फर्मेशन SMS मिलेगा।
  • अगर आपके पास जियो का फोन है तो आप 56789 नंबर डायल कर कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं।

अब जानें Vi में सेट कर सकते है कॉलर ट्यून

  • Vi यूजर्स ऐप में कॉलर ट्यून टैब पर जाएं।
  • इसके बाद लिस्ट में से अपनी पसंदीदा रामधून को कॉलर ट्यून सेट कर सकते है।
  • फिर आपको कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा

Airtel यूजर ऐसे सेट कर सकते है कॉलर ट्यून

  • एयरटेल यूजर्स अपने स्मार्टफोन में Wynk ऐप डाउनलोड करें।
  • Wynk  ऐप में मोबाइल नंबर से लॉगइन करें।
  • इसमें आपको Hellotunes का ऑप्शन मिलेगा।
  • फिर भगवान रामजी की आरती को सर्च करें।
  • फिर कॉलर ट्यून सेट करें।
  • इसके बाद कन्फर्मेशन SMS मिलेगा।
  • अगर फोन यूजर्स 543211 पर डायल कर राम जी की आरती को सेट करें।

यह भी पढ़ें…

स्पैम कॉल से निपटने जबरदस्त टूल ला रही सरकार, जानें ये कैसे करेगा काम

Summer Sale : कूलर से लेकर फ्रीज तक भारी छूट, इस सेल में सब सस्ता मिलेगा

PREV

Recommended Stories

काम की खबरः मोबाइल चोरी हो जाए तो घबराएं नहीं, FIR नहीं-सबसे पहले करें ये काम
Google Gemini से ChatGPT तक.. 2025 में सबसे ज्यादा ट्रेंड्स वाले टॉप-10 AI