स्पैम कॉल से निपटने जबरदस्त टूल ला रही सरकार, जानें ये कैसे करेगा काम

Published : Apr 16, 2024, 08:06 PM ISTUpdated : Apr 16, 2024, 08:08 PM IST
Spam Call

सार

सरकार और टेलिकॉम कंपनियों के साथ मिलकर साइबर क्राइम के साथ एक रणनीति तैयार कर रही है। सरकार अब कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन (CNAP) नाम की सर्विस शुरू कर रही है। कॉल की प्राइवेसी के लिए टेलीकॉम कंपनियां कॉलर की पहचान को वेरीफाई करेगी।

टेक डेस्क. भारत में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे है। ऐसे में सरकार और टेलिकॉम कंपनियों के साथ मिलकर साइबर क्राइम के साथ एक रणनीति तैयार कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के बाद सरकार 100 दिनों के अंदर कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन (CNAP) नाम की सर्विस शुरू कर रही है। इसके अलावा इस समस्या से निपटने के लिए राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा एजेंसी की शुरुआत की जाएगी। इससे आम लोगों में साइबर क्राइम को समझने और इस पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

CNAP कैसे काम करेगा

NCSA डिजिटल फ्रॉड से निपटने के लिए काम करेगा। इसके अलावा साइबर क्राइम से बचने के लिए नए उपकरण को बनाने पर फोकस करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, CNAP चलाने के लिए टेलीकॉम कंपनियां भी आगे आई हैं।

कॉल की प्राइवेसी के लिए टेलीकॉम कंपनियां कॉलर की पहचान को वेरीफाई करेगी। इससे साइबर क्रिमिनल्स की पहचान करेगा। यह ट्रू-कॉलर ऐप की तरह काम करेगा, जो आपको कॉलर के नाम के साथ आने वाली कॉल के बारे में जानकारी देगा।

जानें फ्रॉड कॉल का कैसे पता लगाए

ट्रूकॉलर और दूसरी सर्विस के अलावा भी फ्रॉड कॉल का पता लगाया जा सकता है। फ्रॉड कॉल आने पर आपको ये 6 हिंट्स मिलते है, आप इससे फ्रॉड कॉल को पहचान कर सकते है।

  • जब अननोन कॉलर आप से आपकी निजी जानकारी या बैंक से जुड़ी जानकारी मांगे। ये फ्रॉड कॉल हो सकते है।
  • जब कॉलर आपका रिश्तेदार बनकर या दोस्त बनकर जबरदस्ती पेमेंट के लिए जोर डाले।
  • अगर कॉल में आपको कानूनी कार्रवाई या दूसरी धमकी दें तो, समझ जाएं की किसी जालसाज का फोन है।
  • अगर कॉलर आपके डिवाइस का रिमोट एक्सेस मांग रहा हों।
  • कॉलर आपको कुछ जानकारी के बदले इनाम का लालच दे रहा हो, तुरंत समझे कि ये फ्रॉड कॉल है।
  • अगर कॉलर आपके आपके एटीएम पिन, ओटीपी मांगे तो सावधान रहे, आपके साथ फ्रॉड हो सकता है।ओ 

PREV

Recommended Stories

अब वजन नापना हुआ आसान, ₹700 में देखें डिजिटल वेट मशीन !
सरप्राइज देने के मूड में सैमसंग: Galaxy A57 5G उम्मीद से पहले होगा लॉन्च