WhatsApp का नया हथियार: अब फर्जी खबरों और लिंक की बजेगी बैंड

Published : Oct 04, 2024, 09:29 AM IST
WhatsApp का नया हथियार: अब फर्जी खबरों और लिंक की बजेगी बैंड

सार

WhatsApp अपने यूजर्स को फर्जी खबरों और खतरनाक लिंक्स से बचाने के लिए एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। यह फीचर मैसेज में आने वाले लिंक और उससे जुड़े कंटेंट की सच्चाई का पता लगाएगा।

नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp गलत सूचनाओं के प्रसार को रोकने के लिए नया सिस्टम ला रहा है। कंपनी अपने यूजर्स को खतरनाक लिंक से बचाने के लिए एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है। यह फीचर WhatsApp मैसेज में आने वाले लिंक और उस मैसेज में कही गई बातों की सच्चाई का पता लगाने में मदद करेगा। व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे मैसेज की इस तरह से जांच की जाएगी। व्हाट्सएप बीटा इन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर को एंड्रॉयड बीटा 2.24.20.28 वर्जन पर टेस्ट किया जा रहा है।

WhatsApp के जरिए फेक न्यूज़ और संदिग्ध कंटेंट के तेजी से फैलने के मद्देनजर कंपनी यह सुरक्षा सिस्टम ला रही है। यह फीचर न सिर्फ लिंक की जानकारी की जांच करेगा, बल्कि यह भी देखेगा कि क्या लिंक के साथ दिए गए मैसेज का कंटेंट उस वेबसाइट से मेल खाता है या नहीं, जिस पर लिंक जाता है। यह जांच गूगल की मदद से की जाएगी। 

मान लीजिए कि आपको कोई ऐसा मैसेज मिलता है जिसमें कोई URL है, तो यूजर चाहे तो उस लिंक को चेक कर सकता है। इस तरह के मामलों में, केवल यूजर द्वारा रिक्वेस्ट किए गए लिंक और मैसेज की ही जांच की जाएगी। इन मैसेज में प्राइवेसी भी होगी। इन्हें कहीं भी ट्रैक नहीं किया जाएगा। इससे यूजर्स को खतरनाक वेबसाइट पर जाने से रोका जा सकेगा।

PREV

Recommended Stories

New iPhone में ब्लिंक होते हरे और ऑरेंज डॉट्स का राज क्या है?
WhatsApp यूजर्स सावधान: ये 3 गलतियां आपको पहुंचा सकती हैं जेल!