करोड़पति बनने के चक्कर में गंवा बैठें 9 करोड़ रुपए, सायबर ठगों ने कारोबारी को फंसाया

Published : Jun 03, 2024, 02:30 PM IST
cyber crime

सार

नोएडा के कारोबारी रजत बोथरा ने मामला नोएडा के साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने का चाह में सायबर ठगों ने 9 करोड़ 9 लाख रुपए का चुना लगाया है। पुलिस ने अब तक 1.62 करोड़ रुपए रिकवर किए है।

टेक डेस्क. नोएडा में कथित तौर पर एक कारोबारी से 9.09 करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम थाने में की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसे अब तक का सबसे बड़ा साइबर फ्रॉड का मामला है। पुलिस ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 40 निवासी रजत बोथरा को 1 मई को शेयर बाजार ट्रेडिंग से जोड़े जाने के एक महीने बाद धोखाधड़ी हुई।

जानें क्या है पूरा मामला

बिजनेसमैन रजत बोथरा ने मामला नोएडा के साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज करवाई है। इसमें उन्होंने बताया कि वह शेयर में निवेश करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने इंटरनेट पर शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए रिसर्च शुरू की। ऐसे में वह जालसाजों की जाल में फंस गए। ठगों ने उनसे एक ऐप डाउनलोड करवाया। फिर करीब 13 बार में उनसे ठगों ने 9 बार में 9 करोड़ 9 लाख रुपए की रकम अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवा लिए। जब उन्हें ऐसा लगा कि वह ठगी का शिकार हो रहे है, तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। इसके बाद उनका ट्रेडिंग खाता बंद हो गया।

पुलिस कर मामले में कार्रवाई

सहायक पुलिस आयुक्त विवेक रंजन राय ने बताया कि जब हमें शिकायत मिलने पर मामले की जांच शुरू कर दी है। अब तक रजत के खाते में 1 करोड़ 62 लाख रुपए रिकवर करने में सफलता मिली है। उन्होंने बताया है कि जांच में पता चला कि जिन बैंक खातों में फ्रॉड की रकम ट्रांसफर की गई, वह चेन्नई, असम, भुवनेश्वर, हरियाणा और राजस्थान सहित अलग-अलग स्थानों पर है। इस मामले की जांच करने और साइबर ठगों को गिरफ्तारी के लिए SIT गठित की गई है।

पुलिस ने की सावधान रहने की अपील

पुलिस ने आम लोगों से कहा कि वे उभरते ऑनलाइन फ्रॉड से सावधान रहने की अपील की है। अगर इस तरह के मामले हो जाए तो, सबसे पहले हेल्पलाइन नंबर 1930 या स्थानीय पुलिस की साइबर डेस्क पर जाकर शिकायत दर्ज करवाए।

यह भी पढ़ें…

इन तीन गलतियों के वजह से Blast होता है AC! सावधान रहे नहीं तो होगा भारी नुकसान

 

PREV

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स