Jio, VI और Airtel को वॉर्निंग, Spam मैसेज पर तुरंत करें कंट्रोल, वरना...

TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को स्पैम मैसेज रोकने के लिए नए निर्देश जारी किए हैं, जो 1 सितंबर से लागू होंगे। हालांकि, इससे बैंकों, वित्तीय संस्थाओं और ई-कॉमर्स कंपनियों के मैसेज भी ब्लॉक हो सकते हैं, जिससे यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

 टेक डेस्क. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों के लिए निर्देश जारी किया है। इसका उद्देश्य स्पैम मैसेज और फिशिंग जैसी कोशिशों पर कंट्रोल करना है। लेकिन यूजर्स को बैंकों , वित्तीय संस्थाएं और ई-कॉमर्स फर्मों की सर्विस और ट्रांजैक्शन में समस्या आ सकती है। ट्राई के ये निर्देश 1 सितंबर से लागू होंगे। इस निर्देश के मुताबिक,अब URL, ओटीटी लिंक, एपीके यानी एंड्राइड एप्लीकेशन पैकेज या कॉल बैक वाले मैसेजों पर लगाम लगाना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में हर दिन 1.5 से 1.7 बिलियन कमर्शियल मैसेज भेजे जाते हैं। वहीं, महीने भर 55 बिलियन मैसेज भेजे जाते हैं।

टेलिकॉम कंपनियों को सख्त निर्देश

Latest Videos

ट्राई के निर्देशों के मुताबिक, बैंकों, वित्तीय संस्थानों और ऑनलाइन प्लेटफार्म को 31 अगस्त तक अपने मैसेज टेम्पलेट्स और सामग्री को ऑपरेटरों के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा। अगर कंपनी ऐसा नहीं करती, तो इस तरह के मैसेज को ब्लॉक किया जाएगा।

ट्राई के निर्देश से क्या बदलेगा

ट्राई के इन निर्देशों से कंपनियों पर काफी असर पड़ सकता है। फिलहाल, संस्थाएं अपने हेडर और टेम्पलेट्स को टेलिकॉम कंपनियों के साथ पंजीकृत करती हैं, लेकिन मैसेज के कॉन्टेंट को नहीं। यानी की ऑपरेटर में भेजे गए मैसेज की जांच नहीं होती है। लेकिन अब 1 सितंबर से कंपनियों को ऐसे मैसेज को पढ़ने और उनको ब्लॉक करने के लिए एक सिस्टम तैयार करना होगा।

टेलिकॉम कंपनियों ने की डेडलाइन की मांग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने इसकी डेडलाइन बढ़ाने की मांग की है। कंपनियों से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि टेलिकॉम सेक्टर काफी बड़ी है। इसमें ब्लॉकचेन बेस्ड DLT को अपडेट करने में वक्त लगता है। वहीं, ट्राई के अधिकारियों का कहना है कि टेलिकॉम कंपनियों को पर्याप्त समय दिया गया है। 

यह भी पढ़ें…

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts