X ने लॉन्च किए दो नए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान, जानें कितना लगेगा पैसा, मिलेंगे कैसे फीचर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने दो नए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किए हैं। Premium+ के लिए हर महीने 16 डॉलर और बेसिक के लिए तीन डॉलर खर्च करने होंगे।

Vivek Kumar | Published : Oct 28, 2023 1:19 AM IST / Updated: Oct 28 2023, 06:51 AM IST

वाशिंगटन। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) ने दो नए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किए हैं। इसमें एक Premium+ है। इसमें यूजर को विज्ञापन नहीं दिखेगा। इसके साथ ही यूजर को पेज डिटेलिंग फीचर भी मिलेगा।

Premium+ प्लान के लिए यूजर को हर महीने 16 डॉलर खर्च करने होंगे। भारतीय रुपए में यह 1332 है। दूसरे प्लान को बेसिक नाम दिया गया है। इसके लिए यूजर को तीन डॉलर प्रति महीना खर्च करना होगा। इसमें यूजर को ब्लू चेकमार्क नहीं मिलेगा। उसे पोस्ट एडिट करने और लंबे टेक्स्ट और वीडियो पोस्ट करने की क्षमता जैसी बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी। इसके साथ ही छोटा रिप्लाई बूस्टर का ऑफर भी मिलेगा।

Latest Videos

 

 

ट्विटर में एलोन मस्क ने किए हैं बड़े बदलाव

दरअसल, अरबपति कारोबारी एलोन मस्क ने पिछले साल ट्विटर को खरीदा था। इसके बाद से उन्होंने ट्विटर में बड़े बदलाव किए। ट्विटर का नाम बदलकर X कर दिया। पैसा कमाने के लिए उन्होंने कई तरीके अपनाए हैं। यूजर के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किए हैं। मस्क ने न्यूजीलैंड और फिलीपींस में यूजर्स को एक्स तक पहुंचने के लिए प्रति वर्ष 1 अमेरिकी डॉलर का भुगतान करना शुरू कर दिया।

प्रीमियम+ टियर में मिलेगी रेवेन्यू शेयरिंग की सुविधा

मस्क के नए पहल का उद्देश्य अतिरिक्त आमदनी करना है। प्रीमियम+ टियर में रेवेन्यू शेयरिंग की सुविधा है। इसमें यूजर को क्रिएटर टूल मिलते हैं। यूजर द्वारा किए गए पोस्ट से एक्स को जो आमदनी होगी उसका कुछ हिस्सा यूजर को भी मिलेगा।

प्रीमियम+ में यूजर को ब्लू टिक, ट्वीट एडिट करने की क्षमता, लंबी पोस्ट और लंबे वीडियो अपलोड करने जैसी बहुत सी सुविधाएं मिलेंगी। एक्स कुछ यूजर को वीडियो और ऑडियो कॉलिंग की सुविधा देने की योजना भी बना रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: PM Modi ने फिर दोहराया, एक हैं तो सेफ हैं #Shorts
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर Hamas ने दिया रिएक्शन ? | US Election 2024
Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन