अब कहीं और कभी भी चलेगा सुपर फास्ट इंटरनेट, जानिए Jio Space Fiber की खास बातें

देश के चार जगहों को इस टेक्नोलॉजी से कनेक्ट किया गया है। इनमें गुजरात का गिर नेशनल पार्क, छत्तीसगढ़ का कोरबा, उड़ीसा का नबरंगपुर और असम का ONGC जोरहाट है। जियो स्पेस फाइबर को जियो पोर्टफोलियो की तीसरी बड़ी टेक्नोलॉजी है।

Satyam Bhardwaj | Published : Oct 27, 2023 8:16 AM IST / Updated: Oct 27 2023, 02:09 PM IST

टेक डेस्क : इंडियन मोबाइल कांग्रेस (Indian Mobile Congress 2023) में Jio ने अपनी नई सर्विस Jio Space Fiber का ऐलान कर दिया है। इस टेक्नोलॉजी से देश के दूरदराज के इलाकों को कनेक्ट किया जा सकेगा। सैटेलाइट बेस्ड गीगा फाइबर टेक्नोलॉजी की मदद से रिमोट लोकेशन तक आसानी से इंटरनेट पहुंचाया जा सकेगा। जियो ने अपनी इस नई सर्विस को अफोर्डेबल प्राइस पर पूरे देश में उपलब्ध करवाएगी। आइए जानते हैं क्या है जियो स्पेस फाइबर टेक्नोलॉजी और यह कितना फायदेमंद होगी?

Jio पोर्टफोलियो की तीसरा सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी

जियो पहले से ही Jio Fiber ब्रॉडबैंड और Jio Air Fiber सर्विस ऑफर कर रहा है। दोनों से इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़ाई जाती है। 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक चलने वाली IMC 2023 में जियो एयर फाइबर सर्विस की शुरुआत की गई है। देश के चार जगहों को इस टेक्नोलॉजी से कनेक्ट किया गया है। इनमें गुजरात का गिर नेशनल पार्क, छत्तीसगढ़ का कोरबा, उड़ीसा का नबरंगपुर और असम का ONGC जोरहाट है। जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर के बाद स्पेस फाइबर को जियो पोर्टफोलियो की तीसरी बड़ी टेक्नोलॉजी बताई जा रही है।

Jio Space Fiber क्या है

जियो स्पेस फाइबर की मदद से ब्राडबैंड कनेक्टिविटी पहुंचाने SIS कंपनी के सैटेलाइट्स का इस्तेमाल होगा। इससे कहीं भी और कभी भी मल्टी-गीगाबिट कनेक्टिविटी मिलेगी। यह सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस है, जिसे रिमोट एरिया तक ले जाने के लिए जियो स्पेस फाइबर इनोवेटिव एवं एडवांस NGSO टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा। इंडियन मोबाइल कांग्रेस में आकाश अंबानी ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को नई सर्विस का डेमो दिखाया। ये सर्विस एलन मस्क के स्टारलिंक की तरही ही काम करेगी, जो सैटेलाइट्स से इंटरनेट उपलब्ध करवाएगी। इससे उन इलाकों में भी इंटरनेट तेजी से चलेगा, जहां ब्रॉडमैंड और एयर फाइबर की पहुंच नहीं है।

जियो स्पेस फाइबर की कीमत कितनी होगी

रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के प्रेसीडेंट आकाश अंबानी ने बताया कि जियो ने देश में लाखों घरों और बिजनेसेस को पहली बार ब्रॉडबैंड इंटरनेट उपलब्ध करवाया है। जियो स्पेस फाइबर का भी यही लक्ष्य है। ऑनलाइन गवर्नमेंट, एजुकेशन, हेल्थ, एंटरटेनमेंट हर चीज को जियो स्पेस सरकार, शिक्षा, स्वास्थ्य और मनोरंजन सेवाओं तक, जियो स्पेस फाइबर से कनेक्ट किया जाएगा। हालांकि, यह सर्विस आम लोगों के लिए कब तक आएगी और इसकी कितनी कीमत होगी, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। बस कहा गया है कि यूजर्स को अफोर्डेबल प्राइस पर इंटरनेट कनेक्टिविटी जियो उपलब्ध करवाएगी।

इसे भी पढ़ें

कहीं और कभी भी करते हैं QR कोड स्कैन तो हो सकता है स्कैम, कैसे बचें?

 

 

Share this article
click me!