AI में 3 महीने की इंटर्नशिप करना चाहते हैं जीरोधा के Nikhil Kamath, देखें Video

सार

Zeroda के को-फाउंडर निखिल कामथ ने Perplexity AI सीखने की इच्छा जताई है। इसके लिए वो 3 महीने की फ्री इंटर्नशिप करना चाहते हैं।

Zerodha Co founder Nikhil Kamath Podcast with Perplexity AI CEO Aravind Srinivas: जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ ने हाल ही में अपने WTF पॉडकास्ट के दौरान परप्लेक्सिटी एआई (Perplexity AI) के भारतीय मूल के सीईओ अरविंद श्रीनिवास से बातचीत की। इस दौरान दोनों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अलावा कई इंटरेस्टिंग चीजों पर चर्चा की। बातों-बातों में निखिल कामथ ने परप्लेक्सिटी एआई सीखने के लिए तीन महीने की इंटर्नशिप की इच्छा जताई। इस पर श्रीनिवास का जवाब काफी मजेदार था।

निखिल कामथ ने जताई Perplexity AI सीखने की ख्वाहिश

पॉडकास्ट के दौरान निखिल कामथ ने अरविंद श्रीनिवास से पूछा- क्या आपको लगता है कि मैं परप्लेक्सिटी एआई की तीन महीने की फ्री इंटर्नशिप कर सकता हूं। इस पर अरविंद ने हंसते हुए कहा- आप खुद इतने बड़े अचीवर हैं और इस मामले में काफी निपुण हैं। इसलिए आपसे ये करवाना कुछ अजीब होगा। इस पर निखिल ने उन्हें रोकते हुए कहा- हां, लेकिन ये मुझे पसंद आएगा और मैं रियल में कुछ महीने वहां आकर इसे सीखना चाहूंगा, क्योंकि मुझे लगता है कि अभी मैं इसे पर्याप्त तौर पर नहीं सीख पा रहा हूं। इस पर अरविंद ने कहा- आपका स्वागत है। हम आपके साथ काम करके खुद भी सम्मानित महसूस करेंगे। इस पर निखिल बोले- ठीक है, मैं अगले 30 दिनों में वहां पहुंच रहा हूं।

Latest Videos

कौन हैं निखिल कामथ

निखिल कामथ ऑनलाइन ब्रोकिंग फर्म जीरोधा के को-फाउंडर हैं। उनका जन्म 5 सितंबर 1986 को कर्नाटक के शिमोगा जिले में हुआ था। उन्होंने 2010 में अपने भाई नितिन कामथ के साथ मिलकर जीरोधा की शुरुआत की थी। फोर्ब्स की 2024 की वर्ल्ड बिलेनियर्स लिस्ट के अनुसार उनकी कुल नेटवर्थ करीब 3.1 बिलियन डॉलर (लगभग 26 हजार करोड़) है। निखिल कामथ महज 34 साल की उम्र में ही अरबपति बन गए थे। वे अपनी कमाई का ज्यादातर हिस्सा दान करते हैं। 38 साल के निखिल ने हाल ही में अपने पॉडकास्ट में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बातचीत की थी।

कौन हैं Perplexity AI के सीईओ अरविंद श्रीनिवास

अरविंद श्रीनिवास एआई सर्च इंजन Perplexity के भारतीय मूल के सीईओ और को-फाउंडर हैं। परप्लेक्सिटी को अमेजॉन के जेफ बेजोस समेत कई बड़े निवेशकों का समर्थन प्राप्त है। अरविंद ने 2022 में एंडी कोनविंस्की, डेनिस यारात्स और जॉनी हो के साथ मिलकर परप्लेक्सिटी एआई की नींव रखी। अरविंद श्रीनिवास IIT चेन्नई से पढ़े हैं। इसके अलावा उन्होंने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी बर्कले से पीएचडी की डिग्री भी ली है। 2022 में पेरप्लेक्सिटी एआई की स्थापना से पहले उन्होंने OpenAI, डीपमाइंड और गूगल में काम किया।

Share this article
click me!

Latest Videos

Veteran Actor Manoj Kumar की Prayer Meet में पहुंचे Aamir Khan #shorts
Rahul Gandhi पर Acharya Pramod का बयान, बोले “Congress को बचाना है, तो राहुल गांधी को बर्खास्त करें”