टेलीग्राम अपने साइट पर नए-नए फीचर जोड़ रही है। टेलीग्राम में स्क्रीन शेयरिंग, मैसेज को शेड्यूल, पर्सनल क्लाउड जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। यदि आपके पास काफी ज्यादा चैनल्स मेन लिस्ट पर हैं तो आप इसे वर्क, फैमिली जैसे फोल्डर में अलग कर सकते हैं।
टेक डेस्क। सोशल मीडिया साइट की बात की जाए तो टेलीग्राम (Telegram) यूजर्स लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वॉट्सऐप जहां नए नए रुल्स लेकर आ रही है, वहीं टेलीग्राम हर महीने नए-नए अपडेट कर रही हैं। टेलीग्राम अपने साइट पर नए-नए फीचर जोड़ रही है। टेलीग्राम में स्क्रीन शेयरिंग, मैसेज को शेड्यूल, पर्सनल क्लाउड जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के साथ ओपन प्लेटफॉर्म सोर्स
टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के साथ ओपन प्लेटफॉर्म सोर्स भी है। टेलीग्राम का उपयोग आपसी चर्चा और वन-वे ब्रॉडकास्ट कम्यूनिकेशन स्ट्रीम के लिए भी किया जाता है। यदि आपके पास काफी ज्यादा चैनल्स मेन लिस्ट पर हैं तो आप इसे वर्क, फैमिली जैसे फोल्डर में अलग कर सकते हैं। टेलीग्राम में आप अपनी डिवाइस की स्क्रीन को वीडियो कॉल के जरिए शेयर भी कर सकते हैं। ये फीचर सिर्फ ग्रुप वीडियो कॉल के लिए ही इस्तेमाल कर सकते हैं। ये विकल्प वीडियो कॉल करने के बाद वीडियो चैट ऑप्शन में मिल जाता है।
कई डिवाइस से मैसेज को एक्सेस किया जा सकता है
टेलीग्राम से कई डिवाइस से मैसेज को एक्सेस किया जा सकता है। इसके अलावा निजी संदेश के लिए सेव मैसेज का भी विकल्प दिया गया है। इसे नोटपैड की तरह उपयोग किया जा सकते हैं।
शेड्यूल मैसेज- याद रखने का झंझट नहीं
शेड्यूल मैसेज बेहद उपयोगी साबित हो रहा है। इसके जरिए आप बैटरी ऑफ होने, मैसेज सेंड करने भूल जाने समसस्याओं से निजात पा जाते हैं। ये फीचर वॉट्सऐप में है। इसका सीधा मतलब है कि टेलीग्राम यूजर्स अपने संदेश को शेड्यूल कर सकते हैं। शेड्यूल मैसेज को एडिट भी कर सकते हैं।
वॉयस चैट्स की मिलती है सुविधा
टेलीग्राम में वॉयस बेस्ड ऐप क्लब हाउस जैसा फीचर भी मौजूद है। इसमें वॉयस चैट्स की सुविधा भी है। यूजर्स किसी ग्रुप या चैनल में चर्चा कर सकते हैं।