Digital Gold on Dhanteras: इस धनतेरस सिर्फ 1 रुपए में इन तीन एप से खरीद सकते हैं डिजिटल गोल्ड, जानिए कैसे

अगर इस धनतेरस पर गोल्ड खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो डिजिटल गोल्ड आपके लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। अगर आप सोच रहे हैं कि पेटीएम, फोनपे और गूगल पे जैसे ऐप से डिजिटल गोल्ड कैसे खरीदा जा सकता है तो परेशान मत होइए। यहां जानिए पूरा प्रॉसेस...

Akash Khare | Published : Oct 20, 2022 8:47 AM IST

टेक न्यूज. How to buy Digital Gold: जैसे-जैसे धनतेरस और दिवाली नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सोना खरीदने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। धनतेरस पर तो सोना खरीदने का रिवाज ही होता है लेकिन त्योहारों की इस भीड़-भाड़ में ग्राहकों को कई बार ठगे जाने का डर भी बना रहता है। वहीं दुकानों पर इतनी भीड़ होती है कि सुनिशचित होकर सोने की शॉपिंग करना मुमकिन ही नहीं होता। ऐसे में आपके पास एक आसान और बेहतरीन ऑप्शन ऑनलाइन गोल्ड (Digtal Gold) खरीदने का भी है। वैसे भी दिन-ब-दिन ऑनलाइन गोल्ड खरीदने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। आप भी आसानी से पेटीएम, फोनपे और गूगल पे ऐप से डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं। यहां जानिए पूरा प्रॉसेस...

फोनपे डिजिटल गोल्ड (Phonepe Digital Gold)
क्या हैं ऑप्शंस

अगर आप PhonePe से खरीददारी करते हैं तो यहां आप सोने के सिक्कों के साथ-साथ चांदी के सिक्के भी खरीदा सकते हैं। यहां से डिजिटल गोल्ड खरीदने के साथ डिजिटल सिक्के भी खरीदे जा सकते हैं जिन पर भगवान गणेश या देवी लक्ष्मी की आकृति बनी होगी। इसके अलावा फोन पे पर आपके पास सोने और चांदी के बिस्कुट खरीदने का ऑप्शन भी है। 
कैसे खरीदें
आपको करना सिर्फ इतना है कि Phonepe एप पर 'Start Accumulating Gold' ऑप्शन पर टैप करके नेक्स्ट स्टेप पर पहुंचना है और फिर आप अपनी जरूरत के हिसाब से सोना खरीद सकते हैं।

गूगल पे गोल्ड लॉकर (Google Pay Gold Locker)
क्या हैं ऑप्शंस

Google Pay गोल्ड लॉकर सर्विस ऑफर करता है। यहां आप सिक्कों के रूप में सोना खरीद और बेच सकते हैं। हालांकि गूगल पे पर वजन के हिसाब से डिजिटल सोना नहीं खरीदा जा सकता है। यहां अच्छी बात यह है कि डिजिटल गोल्ड की कीमत टैक्स के साथ दिखती हैं।
कैसे खरीदें
ऐप ओपन करके गोल्ड लॉकर ऑप्शन सर्च करना होगा और फिर ऐप को नीचे स्क्रॉल करना होगा। 

पेटीएम गोल्ड (Paytm Gold)
क्या हैं ऑप्शंस

पेटीएम की Digital Gold Investment Service को पेटीएम गोल्ड कहा जाता है। यहां सर्च करके आप आसानी से 24 कैरेट सोने की मौजूदा कीमत का भी पता लगा सकते हैं। यहां खास बात यह है कि गोल्ड खरीदने के बाद पेटीएम गोल्ड पर आपका पोर्टफोलियो बन जाएगा, जिसे ट्रैक किया जा सकता है। सबसे खास बात यह है कि पेटीएम डिजिटल गोल्ड को फिजिकल गोल्ड में बदलने की सुविधा भी देता है।
कैसे खरीदें
ऐप की होम स्क्रीन पर ही ऑप्शन मौजूद रहता है। साथ ही इसे सर्च भी कर सकते हैं।

सिर्फ एक रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश
मजेदार बात यह है कि डिजिटल गोल्ड का निवेश आप मात्र 1 रुपए से शुरू कर सकते हैं। आप घर बैठे आराम से डिजिटल सोना बेच या खरीद सकते हैं। बिना किसी परेशानी के आपको तत्काल पैसा मिल जाता है। अधिकांश प्लेटफार्म्स पर डिजिटल गोल्ड में निवेश के लिए 2 लाख रुपए तक की सीमा है। यहां आप कुछ ही क्लिक में डिजिटल सोना खरीद सकते हैं।

याद रखें यह बात
जानकारी के लिए बता दें कि डिजिटल गोल्ड की खरीद और बिक्री पर टैक्स लगता है। मतलब अगर आप 100 रुपए का डिजिटल सोना खरीदते हैं तो उसकी बिक्री पर आपको पूरा पैसा वापस नहीं मिलेगा।

क्यों माना जाता है अच्छा?
डिजिटल गोल्ड को सुरक्षित माना जाता है, क्योंकि डिजिटल सोने में चोरी या खोने का डर नहीं रहता है। वहीं डिजिटल गोल्ड में गोल्ड ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड), गोल्ड बॉन्ड, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड और गोल्ड फंड के जरिए निवेश भी कर सकते हैं।

इन ऑफर्स के बारे में भी जानें...

Diwali Discount Offers: दिवाली पर है कार लेने का प्लान तो यहां जानिए किन 10 कारों पर मिल रहे बढ़िया डिस्काउंट

JioFiber Double Festival Bonanza offer: नए कनेक्शन पर 100% वैल्यूबैक के साथ पाएं 15 दिन की एक्स्ट्रा वैलेडिटी

जानिए मुकेश अंबानी और लक्ष्मी मित्तल ने ऐसा क्या किया कि दुबई में आ गया प्रॉपर्टी बूम

Flipkart Big Diwali Sale लाइव: मात्र 43,090 रुपए में खरीदें iPhone 13, बैंक कार्ड पेमेंट पर मिल रही धांसू डील

Share this article
click me!