क्या दिवालिया होने जा रही है Elon Musk की Twitter! जानिए स्टाफ को भेजे पहले ई-मेल में ट्विटर चीफ ने क्या कहा

इस मेल में एलन ने कर्मचारियों को साफ कहा है कि अगर कंपनी ने ज्यादा पैसा कमाना शुरू नहीं किया तो Twitter दिवालिया हो सकती है। कंपनी में इस वक्त जो कर्मचारी बचे हुए हैं उन्हें हफ्ते में 80 घंटे काम करने की मांग की गई है।

टेक न्यूज. Twitter Owner Elon Musk Addresses his First mail to Staff: बीते दो सप्तान से Twitter का नेतृत्व कर रहे दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk ने हाल ही में पहली बारी अपनी कंपनी के कर्मचारियों को मेल किया है। इस मेल में मस्क ने सभी कर्मचारियों को आने वाले मुश्किल वक्त के लिए तैयार रहने की सलाह दी है। अपने पहले मेल में मस्क ने कर्मचारियों को बताया कि उन्हें आने वाले कुछ दिनों तक वर्क फ्रॉम होम नहीं करने दिया जाएगा। इसके साथ ही इन कर्मचारियों को ऑफिस में हर हफ्ते 80 घंटे काम करना होगा और इस दौरान उन्हें ऑफिस हावर्स में मुफ्त का खाना भी नहीं दिया जाएगा, जो पहले दिया जाता था। इसके साथ ही मस्क ने ट्विटर के दिवालिया होने की आशंका भी जताई है।

ऑफिस में मिलने वाली सुविधाओं में भी हुई कटौती
- इस मेल में एलन ने कर्मचारियों को साफ कहा है कि अगर कंपनी ने ज्यादा पैसा कमाना शुरू नहीं किया तो Twitter दिवालिया हो सकती है। 
- कंपनी में इस वक्त जो कर्मचारी बचे हुए हैं उन्हें हफ्ते में 80 घंटे काम करने की मांग की गई है।
- 'अगर आप ऑफिस नहीं आना चाहते हैं तो रिजाइन कर सकते हैं।' मेल में यह कहते हुए मस्क ने कोरोना महामारी के दौरान दी गई वर्क फ्रॉम होम (WFH) की सुविधा को भी पूरी तरह खत्म कर दिया है। 
- मस्क के मुताबिक अब ऑफिस में कर्मचारियों को फ्री फूड जैसी कई सुविधाएं नहीं मिलेगी।

Latest Videos

खुद को नुकसान से बचाने के लिए किए ये फैसले
बता दें कि मस्क ने मात्र दो हफ्ते पहले ही ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था। उनकी Twitter Takeover डील को देखते ही क्रेडिट एक्सपर्ट्स ने कह दिया था कि ट्विटर की वित्तिय स्थिति पर इस महंगे सौदे का असर जरुर पड़ेगा। मस्क ने भी खुद को नुकसान से बचाने के लिए छंटनी करते हुए दुनियाभर में कंपनी के आधे कर्मचारियों को निकाल दिया। बाकी देशों की बात छोड़ें, भारत में तो कंपनी ने अपने करीबन 90% कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है।

ये भी पढ़ें...

Twitter यूजर्स के लिए बुरी खबर, भारत में महंगी हुई Blue Tick सब्सक्रिप्शन सर्विस, हर माह देने होंगे 719 रुपए

Twitter, Meta और Spotify से निकाले गए हजारों कर्मचारियों को इंडियन टेक CEO ने ऑफर की जॉब, बोले- घर वापस आ जाओ

Twitter ऑफिस से सामने आई चौंकाने वाली तस्वीर, Musk की मनमर्जी के चलते ऑफिस में ही सोने को मजबूर हैं कर्मचारी

Toyota ने लॉन्च किया Glanza CNG वर्जन, 1.2 लीटर के-सीरीज़ इंजन के साथ मिलेगा 30 किमी का माइलेज

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: गृह मंत्री अमित शाह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Atul Subhash Case: जज रीता कौशिक भी घिरेंगी! बड़े एक्शन की प्लानिंग कर रही पुलिस
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Sambhal Temple: संभल मंदिर पर इतिहासकार ने किए चौंकाने वाले खुलासे, सालों पुराना नक्शा भी आया सामने