Google Chrome में एक्सटेंशन्स का इस्तेमाल नहीं है सेफ, हो सकता है स्पाईवेयर अटैक

Published : Jun 20, 2020, 04:06 PM IST
Google Chrome में एक्सटेंशन्स का इस्तेमाल नहीं है सेफ, हो सकता है स्पाईवेयर अटैक

सार

गूगल क्रोम सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला वेब ब्राउजर है। बहुत से लोग इसके साथ कई तरह के एक्सटेंशन्स का भी इस्तेमाल करते है। पता चला है कि ऐसा करना खतरनाक हो सकता है। 

टेक डेस्क। गूगल क्रोम सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला वेब ब्राउजर है। बहुत से लोग इसके साथ कई तरह के एक्सटेंशन्स का भी इस्तेमाल करते है। पता चला है कि ऐसा करना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में साइबर सिक्युरिटी फर्म 'अवेक सिक्युरिटी' ने यह खुलासा किया है कि गूगल क्रोम में थर्ड पार्टी एक्सटेंशन्स का यूज करने पर इसके जरिए स्पाईवेयर अटैक हो रहा है। यही नहीं, यह प्राइवेसी के लिए भी खतरनाक है। 

क्यों करते हैं एक्सटेंशन्स का यूज
गूगल क्रोम के साथ एक्सटेंशन्स का इस्तेमाल ब्राउजिंग को आसान बनाने के लिए किया जाता है। गूगल क्रोम ब्राउजर पर ये एक्सटेंशन्स फ्री एवेलेबल रहते हैं। इनके बारे में दावा किया जाता है कि इन्हें इंस्टॉल कर लेने से ब्राउजिंग सुरक्षित हो जाती है और हैकर्स से बचा जा सकता है। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, ठीक इसका उलटा हो रहा है। 

करोड़ों बार डाउनलोड किए गए हैं ये एक्सटेंशन्स
जानकारी के मुताबिक, गूगल क्रोम के साथ इस्तेमाल किए जाने वाले ये एक्सटेंशन्स 3.2 करोड़ बार डाउन लोड किए जा चुके हैं। आज सबसे ज्यादा गूगल क्रोम ब्राउजर का ही इस्तेमाल किया जा रहा है। दूसरे वेब ब्राउजर इसकी तुलना में बहुत पीछे हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि इन एक्सटेंशन्स के जरिए सर्चिंग हिस्ट्री पब्लिक हो सकती है। इसके अलावा, इनके जरिए सोशल मीडिया अकाउंट को भी हैक किया जा सकता है। 

डाटा हो सकता है चोरी
गूगल क्रोम के साथ एक्सटेंशन्स का इस्तेमाल करने पर इनके जरिए हैकर्स आसानी से आपका डाटा चुरा सकते हैं। इसमें कोई भी डाटा हो सकता है। इससे सिस्टम को हैक किया जा सकता है और सेंसिटिव डाटा डार्क वेब पर बेचा जा सकता है। अवेक सिक्युरिटी की रिपोर्ट आने के पहले भी कुछ सिक्युरिटी रिसर्चर्स ने इस खतरे के बारे में गूगल को आगाह किया था। इसके बाद गूगल ने कंपनी के ऑफिशियल क्रोम वेब स्टोर से 70 ऐड हटा लिए थे।  


 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स