50MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y21T स्मार्टफोन, फीचर्स ने लुटे फैंस का दिल

Vivo Y21T के भारत में लॉन्च की अभी पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, खबरें हैं कि इस स्मार्टफोन को 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ 16,490 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2022 7:25 AM IST

टेक डेस्क. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने इंडोनेशिया में वाई सीरीज में अपना नया फोन Vivo21T लॉन्च किया है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर, वॉटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 18W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। टेक दिग्गज ने इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन और सिंगल स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया है। वीवो Y21T केवल 6GB + 128GB स्टोरेज विकल्प में आता है जिसकी कीमत IDR 3,099,000 (लगभग 16,200 रुपए) है। यह मिडनाइट ब्लू और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। Vivo Y21T के भारत में लॉन्च की अभी पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, खबरें हैं कि इस स्मार्टफोन को 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ 16,490 रुपए में लॉन्च किया जा सकता है।

Vivo Y21T स्मार्टफोन की स्पेसीफिकेशन

कंपनी 1600×720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.51 इंच का एलसीडी पैनल दे रही है, जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है। फोन में दी गई यह डिस्प्ले 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है। फोन के भारतीय वेरिएंट में कंपनी 2408x1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 6.58 इंच की डिस्प्ले दे सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। इंडोनेशिया में कंपनी ने इस फोन को 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। इसमें 2 जीबी की वर्चुअल रैम भी है। यह फोन भारत में 4 जीबी रैम और 1 जीबी एक्सटेंडेड रैम के साथ आ सकता है।

Vivo Y21T का कैमरा 

नए लॉन्च किए गए Vivo Y21T में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन में 128GB की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह डिवाइस 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक को सपोर्ट करता है। इसके अलावा साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Vivo Y21T में 5,000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 182 ग्राम है।

ये भी पढ़ें- 

जानिए क्या है ' Bulli Bai App' जिसपर मुस्लिम महिलाओं की फोटो डाल 'Deal Of The Day ' बता उन्हें बेचा जा रहा है

इंडिया में लॉन्च हुआ धांसू Earbuds, महज 10 मिनट की चार्ज में देगा 1 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक

कम बजट और शानदार फीचर से लैस जल्द आ रहा Moto G71 स्मार्टफोन, देखें कीमत और फीचर्स

 

Share this article
click me!